कर्नाटक में अगले हफ्ते विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। वहीं चुनाव प्रचार भी अपने आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में सभी सियासी पार्टियों चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस कड़ी में पीएम मोदी भी एक के बाद एक ताबड़तोड़ चुनावी रैली कर रहे हैं। वहीं चुनावी प्रचार के बीच भगवान ‘बजरंग बली’ अचानक चुनावी मुद्दा बनते जा रहे हैं। आज पीएम मोदी ने खुद अपनी चुनावी रैली में ‘जय बजरंग बली’ के नारे के साथ की।
चुनावी मुद्दा बने ‘बजरंग बली’
दरअसल यह मुद्दा कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र से शुरू हुआ था। जहां कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों के साथ ही नफरत फैलाने वाले लोगों को खिलाफ रोक लगाने का वादा किया था। बीजेपी ने इस पूरे मामले को हनुमानजी से जोड़ते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।
कर्नाटक में पीएम मोदी की एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैली
इस बीच पीएम मोदी ने आज यानी बुधवार को मुदाबिदरे में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण से पहले भारत माता की जय के साथ बजरंग बली की जय के नारे लगाए। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी कोशिश यही है कि कर्नाटक औद्योगिक विकास के मामले में देश में नंबर-वन राज्य बने। साथ ही कृषि विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी अव्वल रहे। आज पीएम नरेंद्र कर्नाटक में 3 चुनावी रैली करने वाले हैं।