Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
PM मोदी का यूपी के बाद अब "गुजरात मिशन", एयरपोर्ट से कार्यालय तक 9 किमी लम्बा रोड शो

PM मोदी का यूपी के बाद अब “गुजरात मिशन”, एयरपोर्ट से कार्यालय तक 9 किमी लम्बा रोड शो

अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत के बाद अब प्रधानमंत्री का 11 और 12 मार्च का गुजरात का दो दिवसीय दौरा है। सूत्रों के मुताबिक़ माना जा रहा है की इस साल गुजरात में चुनाव होने के कारण पीएम मोदी खुद वहां के लोगो का ध्यान अपने पार्टी की तरफ केंद्रित करना चाहते है। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब मोदी गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

एयरपोर्ट से बीजेपी ऑफिस के कार्यालय ‘कमलम’ तक 9 किमी लम्बे रोड शो में पीएम नरेंद मोदी ने जनता से भेंट की । 9 किमी लंबा रोड शो शुरू हो चुका है। 50 मंच बनाए गए है। जिसमें 4 लाख लोग स्वागत करने में जुटे हैं। नरेंद्र मोदी का गुजरात से गहरा रिश्ता है क्योंकि गुजरात उनकी जन्मभूमि है और वह गुजरात के 12 साल तक मुख्यमंत्री भी रहे हैं। ‘कमलम’ में प्रधानमंत्री गुजरात के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम को सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, जिसमें करीब 1.50 लाख लोग शामिल होंगे।

12 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का प्रारंभ करेंगे। सरदार पटेल स्टेडियम में 1100 कलाकारों के साथ भव्य लाइटिंग का कार्यक्रम भी होगा। इसमें सारे खेलो से जुड़े लोग है और कुछ एथलिट से भी जुड़े होंगे। इस स्टेडियम के आलावा 500 और जगहों पर भी खेल महाकुम्भ आयोजित होगा और इसके लिए 46 लाख से ज्यादा लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरदार स्टेडियम के अलावा खेल महाकुंभ राज्य में 500 से ज्यादा जगहों पर होगा। इसके लिए 46 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के बीजेपी कार्यालय में अपनी दस्तक देते है, तब-तब वहां के कार्यकर्ताओं के बीच एक अलग उत्साह देखने को मिलता है। आम तौर पर लोग सिर्फ स्कार्फ़ के साथ नजर आते है लेकिन इस बार बीजेपी कार्यालय के बाहर स्कार्फ़ के साथ-साथ लॉकेट और मंगल सूत्र की भी बिक्री हो रही है।

(उज्ज्वल चौधरी)

Exit mobile version