बच्चों को जहां एक तरफ शिक्षक अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करते है, उनको इस काबिल बनाते है कि वो अपने पैरों पर कल को खड़े हो सके लेकिन कुछ शिक्षक, गुरु के नाम पर कलंक लगा देता हैं। एक शिक्षक का ऐसा कारनामा जिसकों सुन आप भी हैंरान रह जाएंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में मिशनरी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं से गंदी हरकतें करने का मामला सामने आया हैं। आरोप है कि क्लास में ‘लव यू’, ‘किस यू’ जैसी बातें पढ़ाता है। इतना ही नहीं वो छात्राओं को पोर्न वीडियोज भी दिखा रहा थाऔर उन्हें गंदे तरीके से छूता था। पीड़ित बच्चियों ने जब अपने परिजनों को ये बात बताई, तब जाकर भंडाफोड़ हुआ। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
स्कूल की लड़कियों को दिखाता था पोर्न वीडियों
बता दें कि मामला उज्जैन जिले के तराना के दिनाह कॉन्वेंट स्कूल का है। जहां शनिवार को पेरेंट्स और हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। वहीं आक्रोशित लोगों ने स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही स्कूल की तरफ पत्थर फेंके। दरअसल, शिकायत करने वाली छात्राएँ12-14 साल की हैं, जो 7-9वीं तक की कक्षाओंमें पढ़ती है।वो कई दिनों से इस तरह कि हरकते कर रहा था। लड़कियों का कहना है कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन को भी शीक्षक की हरकतों के बारे में बताया था, लेकिन उनलोगों ने इस मामले में दबा दिया और मामले पर ध्यान नहीं दिया।
टीचर की करतूत बताते बताते रो पड़ीं छात्राएं
वहीं पुलिस ने अब आरोपित शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही हैं। वो बच्चियों को लव स्टोरी पढ़ाता था। साथ ही अपनी हरकतों के बारें में किसी को न बताने की धमकी भी देता था। विरोद के बीच जब स्कूल मैनेजमेंट ने पेरेंट्स को बताया कि आरोपी टीचर यहां नहीं है, तो नाराज होकर कुछ लोगों ने स्कूल परिसर में पत्थर फेंकने शुरु कर दिए। हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभाल कर मामला शांत करवा दिया। SDOP राजराम आवासीय ने बताया कि आरोपी टीचर लिजॉय के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी जांच की जाएगी। एक बच्ची के पेरेंट्स नमे बताया कि पिछले कुछ दिनों से बेटी उदास थी। उसका व्यावहार भी चिड़चिड़ा हो गया था। पहले तो ध्यान नहीं दिया, लेकिन शुक्रवार को बच्ची ने टीचर की करतूत बताई, तो होश उड़ गए। बच्ची ने ये भी बताया कि जब स्कूल में शिकायत की, तो उनसे लेटर लिखवाकर करवाए सिगंनेचर करवाए गए। कहा गया कि घर पर मत बताना। स्कूल से निकालने तक की धमकी दी गई।