लखनऊ। नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय उनको सराहनीय कार्य के लिए ये पदक दी है. लक्ष्मी सिंह 2000 बैच की आईपीएस हैं. उनको यह सम्मान मिलने के बाद से पूरा पुलिस महकमा खुशी से झूम रहा है.
घोषणा के बाद से बधाइयों का तांता
नोएडा की महिला पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह को उनके सराहनीय कार्यों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से उत्कृष्ठ सेवा पदक मिला है. 2000 बैच की आईपीएस ऑफिसर को सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफार्म के माध्यम से बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है. कई सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अफसर, पुलिस अफसर, राजनेता और पत्रकार उनको बधाई दे रहे हैं.
लेडी सिंघम के रूप में खास पहचान
बता दें कि हर साल स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर भारतीय पुलिस बल, अर्धसैनिक बल और अन्य सैन्य बल के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जाता है. ये खास सम्मान उसी को मिलता है, जो कम से कम अपने क्षेत्र में 15 साल का सेवा कार्य पूरा कर चुका हो. इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर के मौके पर सूची जारी की गई, जिसमें नोएडा की महिला पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह का नाम भी शामिल है. 2000 बैच की आईपीएस ने कई जिलों में तैनाती के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया है. कई बार मीडिया में उनको लेडी सिंघम के नाम से भी बुलाया गया.
ट्रेनिंग की सर्वश्रेष्ठ प्रोवेजनल अफसर
गौरतलब है कि श्रीमती लक्ष्मी सिंह ट्रेनिंग से ही अपना सर्वश्रेष्ठ देती थी. इस दौरान उनको पुलिस एकेडमी हैदराबाद ने सर्वश्रेष्ठ प्रोवेजनल अफसर घोषित किया गया था. इनके पती राजेश्वर सिंह बीजेपी के टिकट पर लखनऊ से विधायक हैं और ये केंद्र सरकार के प्रवर्तन निदेशायल यानी ईडी में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर भी तैनात रह चुके हैं. श्रीमती लक्ष्मी सिंह आगरा जिले की डीआईजी रह चुकी हैं और राजधानी लखनऊ में भी काफी समय तक तैनात रहीं. इन्होंने बुंदेलखंड में एक ऑपरेशन किया था, जिसमें डकैतों के एक बड़े गिरोह को पकड़ा था. इनको नोएडा की जिम्मेदारी साल 2022 में दी गई. इन्होंने यहां के कई इलाकों में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया.