पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के विरुद्ध विपक्षी दलों को एक साझा मंच पर लाने का तीन दिवसीय प्रयास का थोड़ा असर अब दिखने लगा है। पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के मुहिम के तहत दिल्ली में विपक्ष के 11 नेताओं से मुलाकात की थी।
नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल सहित कई विपक्षी पार्टियों को पहले ही एकजुट कर लिया है लेकिन अब देश की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले उत्तर प्रदेश का साथ भी मुख्यमंत्री नीतीश को मिल गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर जारी किया है।
जारी पोस्टर में लिखा है, ‘यूपी बिहार-गई मोदी सरकार’। इस पोस्टर से अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नज़र आ रहे हैं। इस पोस्टर से साफ जाहिर हो रहा है कि समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंक दिया है। समाजवादी पार्टी ने भी बीजेपी के खिलाफ नीतीश कुमार को अपना समर्थन सौंप दिया है। इस पोस्टर को समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया गया है।
गौरतलब है कि 25 सितंबर को पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की जयंती है। इसे लेकर हरियाणा के फतेहाबाद में एक रैली की जानी है। इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव समेत अन्य दलों के कई नेता शामिल होंगे।