भोपाल। राजगढ़ जेल में बंद कुछ मुस्लिम युवकों की दाढ़ी काटने का मामला सामने आया है। इस मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मंगलवार को जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये दुखद घटना है। इस घटना से मुस्लिम समुदाय में काफी रोष है।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस ने कुछ मुस्लिम युवकों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर तहसीलदार जीरापुर की कोर्ट में पेश किया था। यहां से युवकों को राजगढ़ जिला जेल भेज दिया गया था। दाढ़ी काटने की कथित घटना यहीं पर हुई है। जिले के जीरापुर निवासी कलीम खां ने बताया कि 13 सितंबर को उसे शांति भंग करने के आरोप में जेल भेजा गया था। कलीम के साथ वहीद, तालिब, आरिफ और सलमान भी थे। कलीम का आरोप है कि 14 सितंबर को सुबह 9 बजे जेलर एनएस राणा निरीक्षण करने आए थे। उसे देखते ही वे भड़क गए। उन्होंने कहा कि तू पाकिस्तान से आया है क्या? ये कहकर उन्होंने दाढ़ी कटवा दी। कलीम ने बताया कि वह 8 साल से दाढ़ी रखता था। उसके जेल से बाहर आने के बाद जीरापुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। उन्होंने जेलर पर कार्रवाई करने की मांग की है।