Prophet Muhammad Row: पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा विधायक टी.राजा सिंह (T.Raja Singh) को कोर्ट ने जमानत दे दी है. टी राजा (T.Raja Singh) की रिहाई होते ही एक तरफ उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, उधर, दूसरी ओर उनके बयान से आहत हुए लोगों में उनकी रिहाई के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला. टी.राजा सिंह जैसे ही अपने घर लौटे तो उनके समर्थकों की भीड़ विधायक के घर के बाहर जमा हो गई.
वहीं, उनके इस बयान से नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर देर रात तक प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि, हैदराबाद (Hyderabad) में बड़ी संख्या में लोग टी राजा (T.Raja Singh) के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और उन्हें फांसी देने की मांग की. इन गुस्साए लोगों ने हैदराबाद के चारमीनार (Charminar) पर तैनात पुलिस बल की गांड़ियों पर भी गुस्साएं लोगों ने हमला करते हुए तोड़फोड़ की.
प्रदर्शनकारियों ने लगाए ‘सर तन से जुदा’ के नारे
इतना ही नहीं, टी राजा (T.Raja Singh) के बयान और उनकी रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन के कई वीडियो सामने आए हैं. इन तमाम वीडियो में प्रदर्शन कर रहे लोग ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाते भी दिखे, साथ ही ‘फांसी’ के नारे भी लगाए गए. हालांकि, टी राजा के विवादित टिप्पणी को लेकर पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा, पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों न उन्हें पार्टी से निकाला जाए.
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की
दरअसल, टी राजा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्हें कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर बात करते हुए सुना गया था. इस दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. जबकि इससे पहले BJP की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने भी पैगंबर मोहम्मद पर इसी तरह विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था.
ये भी पढ़ें – बिलकिस बानो गैंगरेप केस: कपिल सिब्बल और अपर्णा भट्ट की याचिका पर अब SC ने दिया ये भरोसा