Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
फिर से हेलिकॉप्टर रोके जाने से भड़के चन्नी, कहा मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, कोई आतंकवादी नहीं '

फिर से हेलिकॉप्टर रोके जाने से भड़के चन्नी, कहा मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, कोई आतंकवादी नहीं ‘

चंडीगढ़ । पंजाब में PM मोदी के दौरे को लेकर नया राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। इस बार मामला CM चरणजीत चन्नी के हेलिकॉप्टर को लेकर है। चन्नी के हेलिकॉप्टर को पहले चंडीगढ़ और फिर सुजानपुर में उड़ान भरने से रोक दिया गया। CM चन्नी जालंधर जाना चाहते थे, जहां PM नरेंद्र मोदी की रैली थी। दो बार हेलिकॉप्टर रोके जाने के बाद CM चन्नी भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक वजहों से मुझे प्रचार नहीं करने दिया जा रहा। मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, कोई आतंकवादी नहीं।’

इधर, PM मोदी ने भी जालंधर की रैली में इस विवाद का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि जब वे गुजरात के CM थे और उन्हें भाजपा ने PM उम्मीदवार बनाया था, तब पठानकोट से हिमाचल में प्रचार के लिए जाते वक्त उनका हेलिकॉप्टर रोक दिया गया था। मोदी ने कहा, ‘तब कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) अमृतसर में कहीं आ रहे थे। तब उनकी वजह से मेरा हेलिकॉप्टर नहीं उड़ने दिया गया। जबकि वह सिर्फ एक सांसद थे। इस वजह से मुझे हिमाचल प्रदेश में दो रैलियां रद्द करनी पड़ी थीं। उन्हें सत्ता का इतना घमंड था।

भाजपा नेता बोले- PM की सुरक्षा पर सियासत न हो
इस मामले में भाजपा नेताओं का कहना है कि यह PM की सुरक्षा का मामला है। CM को इस पर सियासत नहीं करनी चाहिए। इधर, CM चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई, तो उन्हें सड़क मार्ग से ही जाना पड़ा। 

सुबह चंडीगढ़ में रोका गया था हेलिकॉप्टर
सोमवार सुबह चन्नी को हेलिकॉप्टर से होशियारपुर जाना था, जहां उन्हें राहुल गांधी की रैली में शामिल होना था। इसके लिए उन्हें चंडीगढ़ से उड़ान भरनी थी। हालांकि, PM के दौरे को लेकर पंजाब में नो फ्लाई जोन बनाया गया था, जिसके चलते चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली। करीब एक घंटे तक हेलिकॉप्टर में बैठे रहने के बाद उन्हें घर लौटना पड़ा। CM चन्नी ने कहा कि उन्हें 11 बजे की इजाजत मिली थी, लेकिन ऐन मौके पर मना कर दिया गया। हालांकि अफसरों से बातचीत के बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से जाने की इजाजत दे दी गई थी।

पहले दौरे में सुरक्षा चूक का मुद्दा उठा
इससे पहले 5 जनवरी को PM नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा चूक का मुद्दा बना था। फिरोजपुर में उनका काफिला करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर खड़ा रहा। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट इसकी जांच करवा रहा है। अब PM के पंजाब के दौरे को लेकर नई कॉन्ट्रोवर्सी पैदा हो गई है।

Exit mobile version