असल में एक गाना आपने फिल्मों में अक्सर देखा और सुना होगा सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई। मगर इस कहानी में कोई समुंदर नहीं किन्तु किसी देश का बाईक क्रॉस करना भी किसी समुंदर से कम नहीं है। लेकिन इस गाने को पाकिस्तानी महिला सीमा ने सही करके दिखाया. अपने प्यार के खातिर सीमा बिना डरे भारत पाकिस्तान का बार्डर क्रॉस करके नोएडा अपने प्यार से मिलने चली आई। यह कारनामा सीमा ने एक बार नहीं बल्कि इससे पहले भी सीमा अक्सर बार्डर क्रॉस करके अपने प्यार सचिन से मिलने नेपाल आ चुकी थी। जहां नेपाल में ही दोनों ने शादी की थी। जिसका खुलासा खुद सीमा और सचिन ने किया है।
पब्जी ऑनलाइन मुलाकात के बाद सचिन और सीमा को इस कदर प्यार हुआ कि उन दोनों ने सारी बंदिशे तोड़ दी, सीमा ने वाकई जान को दांव पर लगा दिया सीमा ने धर्म बदल लिया, जेल भी चली गई, यहां तक कि जेल में टॉर्चर भी साहा ।आप को बता दें, दुनिया उन्हें सीमा गुलाम हैदर के नाम से जानती हैं,वह अपनी पहचान सीमा रिंद बताती हैं जिस सचिन के प्यार के लिए उन्होंने चार चार देशों की सरहदें पार कर दी उसे पहली बार वह मारिया खान बनकर मिली थी।
सीमा की कहानी खुद उनकी जुबानी
सीमा का मायका पाकिस्तान में सिधं के खैरपूर में हैं। उन्होंने बताया कि 6 साल की थी जब उनकी मां गुजर गई थी वह तीन बहन एक भाई थे जिनको उनके अब्बा ने अकेले पाल-पोस कर बड़ा किया, साथ ही उन्होंने बताया कि उनके गांव में लड़कियों का पढ़ना अच्छा नहीं माना जाता था। जिसकी वजह से वह पढ़ नहीं सकी हालांकि, उन्होंने पांचवी तक पढ़ाई की है, उनके अब्बा सिलाई का काम करते थे।
वही सीमा ने यह भी बताया जिस गांव में उसका जन्म हुआ वहां प्यार करना गुनाह माना जाता हैं, और उस गुनाह में सीमा भी शामिल थी उसने अपने गांव के एक व्यक्ति जिसका नाम जहीर था उससे प्यार कर लिया । दोनों के घरवालों को पता चलने के बाद हंगामा मच गया सीमा के घर वालों ने उसकी शादी करा दी और जिसके साथ उसकी शादी हुई उसका पहले से तलाक हो चुका था, उसके दो बच्चे भी थे लेकिन अगर सीमा कोई आवाज उठाती तो उसको जिंदा गाड़ दिया जाता है इसी डर की वजह से वह चुप रही।
जीवन का सबसे बड़ा हादसा साबित हुआ निकाह
गुलाम हैदर नाम के एक शख्स के साथ उसकी जबरदस्ती 2014 में कोर्ट मैरिज कर दी गई। सीमा इसको प्यार नहीं मानती वह इसको अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा मानती है। साथ ही सीमा बताती है, कि वह जाहिल उसे हर बात पर गालियां देता, शक करता, मारता पीटता और यहां तक कि मुंह और आंख में मिर्च पाउडर भी झोंक देता था।
पाकिस्तान में प्रेग्नेंट होना हैं औरतों की मजबूरी
पाकिस्तान में औरतों का बार बार प्रेग्नेंट होना उनकी मजबूरी है, मर्जी या प्यार नहीं। सीमा बताती हैं 2015 में पहली बार मां बनी लेकिन उसके पति का बदलाव उसके प्रति बिल्कुल नहीं बदला वह तब भी वह उसको पीटता रहा तंग आकर वह अपने मायके चली गई लेकिन उसके घर वालों ने भी उसे वापस उसके ससुराल भेज दिया। सीमा बताती है 4 बच्चे होने के बावजूद भी उसके पति ने कभी बच्चों की पढ़ाई लिखाई या उनकी परवरिश की चिंता नहीं की। बस कभी कभार कुछ पैसे भेज देता था। सऊदी जाने के बाद भी उसके शौहर ने उस पर शक करना कम नहीं करा वह लगातार उसे परेशान करता रहा और 1 दिन उसने फोन पर तीन तलाक दे दिया और तब से उसके पति से उसकी बात नहीं हुई।
कैसे आई सचिन के संपर्क में
सीमा ने बताया पहले उसके पास बटनो वाला फोन था। 2020 में पहली बार टच-स्क्रीन मोबाइल मिला इंटरनेट चलाना शुरू किया, धीरे-धीरे छुपकर इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर वीडियो बनाने लगी अपने बेटे के साथ फ्री फायर जैसे ऑनलाइन गेम खेलने शुरू करें तब उसने पब्जी में मारिया खान के नाम से अपना अकाउंट बनाया गेम के दौरान सचिन की रिक्वेस्ट आई और खेलते खेलते पता चला कि सचिन इंडिया से हैं, फिर नंबर एक्सचेंज हुआ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर भी जुड़ गए। सचिन ने सीमा को हिंदी भी सिखाई दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। एक साल तक ऐसे ही चलता रहा 2021 तक दूर रहना दोनो को मुश्किल लगने लगा एक दूसरे से मिलने के लिए तड़पन उठने लगी लेकिन यह नहीं पता था, कि कैसे मिलेंगे ? क्या करेंगे ? सीमा को लगता था कि वह ट्रेन में बैठकर सचिन के पास जा सकती है, लेकिन बाद में पता चलता है कि इंडिया जाने के लिए वीजा लगता है अप्लाई करा लेकिन वीजा नहीं मिला उधर सचिन के घर वाले सचिन की शादी तय करने लगे सीमा को डर था कि वह अपना पहला प्यार जहीर तो खो चुकी है अब सचिन को नहीं खो सकती। और अपनी जिंदगी गुलाम अदर के साथ रहकर और बदतर नहीं बना सकती इसी चक्कर में कई बार मायूस होकर उसने अपनी नस़ भी काटी हैं।
सचिन से मिलने के लिए बेच दिया अपना घर
सीमा के पिता के गुजरने के बाद वे बिल्कुल अकेली पड़ गई। उसे पता चला दुबई और नेपाल के रास्ते से इंडिया पहुंचा जा सकता हैं। लेकिन इसमें बहुत पैसे खर्च होने वाले थें इसलिए सीमा ने अपने 12 लाख रुपए का घर बेच दिया। बच्चों को चचेरी बहन के पास छोड़ा उसे बताया कि लाहौर घूमने जा रही, फिर शारजहा के रास्ते नेपाल आ गई सचिन पहले वहां पहुंच चुका था। काठमांडू एयरपोर्ट पर यह दोनों मिले पहली बार दोनों को मिलकर बेहद खुशी हुई 10 से 17 मार्च 2023 तक दोनों वहां होटल में रुके, फिर धर्म बदलकर पशुपतिनाथ मंदिर में दोनों ने शादी कर ली।
धर्म बदलने के बाद पाकिस्तान से आ रही है टुकड़े टुकड़े करने की धमकियां
सीमा पूरी तरह हिंदू बन गई है। सावन के व्रत भी रखती है, पूजा भी करती है। सचिन के पूरे परिवार ने सीमा को बहू मान लिया उसके बच्चों को भी सभी ने अपना लिया है। पाकिस्तान से लगातार सीमा को टुकड़े-टुकड़े काट कर फेंक देंगे की धमकियां मिल रही है। गुलाम हैदर भी इसीलिए उसे वहां बुला रहा है हिंदू से शादी करने के गुनाह की सजा उसे देना चाहता है। वही इसमें सीमा कहती है कि वह कभी सचिन से जुदा नहीं हो सकती उसने सचिन को पूरी तरह अपना पति मान लिया है, और वह सचिन से सच्चा प्यार करती है, मर जाएगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी उसे भारत की सरकार पर पूरा भरोसा है, कि वह उसे वापस पाकिस्तान नहीं भेजेंगे।