परंपरा और रीति-रिवाज का समाज में अपना स्थान है। लेकिन परंपरा के नाम पर किसी निर्दोष पशु के साथ हत्याचार करना घर्णित मानसिकता को दर्शाता है। लोग परंपरा का सहारा लेकर तमाम ऐसे कार्य करते है जो दुसरों की परेशानी का कारण बन जाते है। अपना मजा दूसरों को लिए सजा बन जाती है। ऐसा की एक मामला यूपी के रायबरेली से सामने आया है।

जहां जन्माष्टमी के अवसर पर लगे मेला के दौरान एक शख्स ने क्रूरता की हदें पार कर दी। जहां परंपरा के नाम पर पशु क्रूरता कि गई है। दरअसल घोड़े को जबरदस्ती जमीन पर लेटा कर उस पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है।

खास बात यह कि यह सारा कारनामा पुलिस अपनी देखरेख में करवा रही है। यह वायरल वीडियो सरेनी थाना इलाके के रावतपुर कलां गांव का है।

यहां जन्माष्टमी के अवसर पर मेला लगता है। इस दौरान घोड़ों की रेस भी होती है। उन्ही रेस वाले घोड़ों में से एक को ज़मीन पर ज़बरदस्ती लेटा कर एक व्यक्ति उसके पेट पर कूद कूद कर डांस कर रहा है। इस दौरान घोड़े के मालिक ने उसका मुहं बड़ी बेरहमी से दबा रखा है। बताया जा रहा है कि यह आयोजन दंगल कमेटी पिछले कई वर्षों से कराती आ रही है जिसका मुख्य आकर्षण दंगल होता है।
ये भी पढ़े-UP: अस्पताल में कागजों पर हो रही सफाई, हॉस्पिटल है या बीमारी का घर डिप्टी CM ने की कार्रवाई