Ranchi: मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति तोड़ने के आरोप में रमीज अहमद गिरफ्तार, CCTV की मदद से पुलिस ने ऐसे दबोचा

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) के मेन रोड पर स्थित एक मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति तोड़ने के मामले में रांची पुलिस (Ranchi Police) ने आरोपी रमीज अहमद (Rameez Ahmed) को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से थाने में पूछताछ की जा रही है. इस बीच सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए रांची मेन रोड और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

दरअसल, रांची मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार देर रात असामाजिक तत्वों ने भगवान हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया था. मूर्ति को खंडित देख बुधवार की सुबह मल्लाह टोली में रहने वाले लोग एकजुट हो कर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. लोगों का कहना था कि मूर्ति को तोड़कर शहर में अशांति फैलाने की कोशिश की गई है. मूर्ति को खंडित करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि पूरे इलाके की सीसीटीवी से जांच कराई जाएगी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया और आरोपी रमीज अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस यह पता लगा रही है कि इस घटना को किस मकसद से अंजाम दिया गया. इस घटना में और कौन शामिल है, पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. उसने पुलिस को क्या जानकारी दी है, इसका पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें – मशरूम की खेती कर आप भी बन सकते है आत्मनिर्भर, पढ़े इस किसान की कहानी

Kanpur Fire: कानपुर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, दूसरे फ्लोर पर कई स्टूडेंट्स के फंसे होने की आशंका

Exit mobile version