Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
जालोर से वायरल हुआ था REET का पेपर, QR कोड की मदद

जालोर से वायरल हुआ था REET का पेपर, QR कोड की मदद से पकड़ा गया आरोपी

जालोर/जयपुर। REET-2022 की चौथी पारी का पेपर जालोर से वायरल हुआ था। क्यूआर कोड के जरिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थी को पकड़ा है। परीक्षार्थी पेपर के कुछ पेज फाड़कर अपने साथ ले गया था। अगले दिन सोशल मीडिया पर पेपर के पेजों को वायरल किया गया था। क्यूआर कोड की जांच के बाद पेपर वायरल करने वाले आरोपित परीक्षार्थी सरवन खान को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

जालोर एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनियां ने बताया कि रीट में चौथी पारी के प्रश्न पत्र पुस्तिका के पेज फाड़कर ले जाने वाले परीक्षार्थी सरवन खान को गिरफ्तार किया है। जो वगतपुरा रानीवाड़ा, जालोर का रहने वाला है। वह लेवल-2 के पेपर के 12 पन्ने फाड़कर साथ ले गया था। बाकी पुस्तिका जमा करा दी थी। 25 जुलाई को इन पन्नों को वायरल कर दिया था। रीट में स्पष्ट निर्देश थे कि परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पुस्तिका साथ नहीं ले जा सकते। उसे परीक्षकों को सौंपना था।

वायरल पेपर की फोटोज बोर्ड ने गोपनीय प्रेस को भेजीं। क्यूआर कोड को नष्ट करने का प्रयास किया गया, पर गहनता से जांच में सामने आया कि ये पन्ने जालोर जिले की 24 जुलाई को चौथी पारी के हो सकते हैं। बोर्ड ने जालोर जिले से पहुंची सभी केंद्रों की प्रश्न-पत्र पुस्तिकाओं को जांचा। इसमें केंद्र संख्या 51808 के बक्से में रखी एक पुस्तिका के पृष्ठ संख्या 79 से 90 तक गायब थे। पुलिस जांच में सामने आया कि यह केंद्र दयापुरा के राउमा विद्यालय में था। इस केंद्र में कॉपी क्रमांक 4221714 व सीरीज बी के कई पेज गायब थे। यह सरवन खान (नामांकन संख्या 518702764) को आवंटित की गई थी।

QR कोड की मदद से पकड़ा गया परीक्षार्थी

उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब किसी आरोपित के खिलाफ नए नकल कानून राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस परीक्षा में हर पेपर का अलग क्यूआर कोड था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पेपर के क्यूआर कोड की जांच के बाद बोर्ड ने परीक्षार्थी सरवन खान को ट्रेस कर लिया। इस मामले में केंद्राधीक्षक नीबसिंह देवल, वीक्षक गोपाल सिंह के भी बयान दर्ज किए गए हैं।

Read Also – ED फिर करेगी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी

Exit mobile version