Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
रूबीना फ्रांसिस ने वर्ल्ड शूंटिंग कॉम्पीटीशन में हासिल किया दूसरा स्थान

रूबीना फ्रांसिस ने वर्ल्ड शूंटिंग कॉम्पीटीशन में हासिल किया दूसरा स्थान, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है रूबीना

मारे हौसले इतने बुलंद होने चाहिए कि जीवन की हर परिस्थिती में आगे बढ सके, दुनिया की कोई ताकत हमे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती जब तक हम रोकना ना चाहें। ऐसे ही कहेना है मध्य प्रदेश के जबलपूर की पैरा शूटर विजेता रूबीना फ्रांसिस का। बता दे कि पैरा शूटर रूबीना ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोटर्स वर्ल्ड कप -2023 में हुए 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के दौरान भारत की तरफ से सिल्वर मैडल हासिल किया है।

रिकेट्स बिमारी से पीडित है रूबीना

दरअसल मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली रूबीना फ्रांसिस रिकेट्स की शिकार है। रिकेट्स एक ऐसी बीमारी है जो बच्चों के अंदर हड्डियों के विकास को कमजोर कर देती है। 24 साल की रूबीना ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपनी बीमारी को अपने लक्ष्य के बीच में नहीं आने दिया वो 2015 से शूंटिंग में रूचि रखती थी जिसके बाद उन्होंने कई मैडल अपने नाम किए। रूबीने ने 2018 और 2020 में होने वाले पैरा शूटिंग गेम्स में अच्छा प्रदर्शन कर जगह बनाई। रूबीना अभी मध्य प्रदेश शूटिंग आकेदमी से अपने आगे होने वाले कॉम्पीटीशन की तैयारी कर रही है। खिलाड़ी का कहेना है कि यहा तक पहुंचने में उनेक माता पिता का बहुत सहयोग है वह दोनो रोज आना मेरा हौसला बढ़ाते थे। साथ ही बताया कि मेरा अब दूसरा लक्ष्य वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना है। इसके लिए में पूरी मेहनत कर रही हूं।

रूबीने ने हासिल किया दूसरा स्थान

रूबीने फ्रांसिस ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड स्पोर्टस -2023 क्रोएशिया में आयोजित किया गया था। जिसमें रूबीने ने 10 मीटर पिस्टल इंवेट में रजत पद हासिल किया है। बता दे कि हंगरी की क्रीस्टीना डेविड ने 234.7 पॉइंट्स के तिसरा पद हासिल किया है। रूबीना ने 232.3 पॉइंट्स से दूसरा स्थान प्राप्त किया है और तुर्की की अयसगुल पहलीवनलर ने 209.5 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है।

Exit mobile version