समाजवादी पार्टी ने चर्चित सीटों पर उतारे उम्मीदवार, स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट में किया बदलाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे। मौर्य 2017 में पडरौना सीट से जीते थे। वहीं, सपा ने सिराथू सीट से पल्लवी पटेल को टिकट दिया है। इस सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पल्लवी पटेल अपना दल (के) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की छोटी बेटी हैं। पल्लवी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं।

उधर, बीजेपी ने भी लखनऊ की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया।लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से राजेश्वर सिंह को टिकट दिया है। राजेश्वर सिंह ईडी के जॉइंट डायरेक्टर रहे हैं। वे हाल ही में वीआरएस लेकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस सीट से योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह विधायक थीं। साथ ही उनके अलावा उनके पति दयाशंकर सिंह भी इस सीट से टिकट मांग रहे थे। लेकिन बीजेपी ने इस बार स्वाति सिंह और उनके पति दोनों को टिकट नहीं दिया है।

इसी तरह से बीजेपी ने लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक को टिकट दिया है। इस सीट से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही थीं। उधर, समाजवादी पार्टी से बीजेपी में आई अपर्णा यादव की भी दावेदारी लखनऊ कैंट से बताई जा रही थी। 2017 में रीता बहुगुणा ने अपर्णा को हराया था।

Exit mobile version