पटना: रामनवमी की शोभा यात्रा के बाद से बिहार का सासाराम और नालंदा में लगातार हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दो दिनों से इन जिलों में हिंसक घटनाएं हो रही है। भारी संख्या में पुलिस तैनाती के बाद भी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। बिहार के सासाराम और नालंदा के बिहारशरीफ की हालात इतनी खराब हो गई है कि यहां धारा-144 लागू कर दी गई। बीती रात हुई सासाराम में बमबाजी हुई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए, वहीं बिहारशरीफ में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सासाराम में हुई बमबाजी की घटना के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार का बयान सामने आया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा ?
क्या बोले डीएम धर्मेंद्र कुमार ?
सासाराम में हुई बमबाजी की घटना के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा- पहले से ही बम बनाया जा रहा था, तभी विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा… प्रथम दृष्टया जांच और डॉक्टरों के बयान से ये साफ़ है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने बम से हमला नहीं किया था। बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है, जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा मकान का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ।
ऐसे हुई बमबाजी
सासाराम में हुई बमबाजी में जो छह लोग घायल हुए हैं, उनकी हालत गंभीर है। जिसे देखते हुए उन्हें बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया है। डॉक्टर्स की एक टीम उनके साथ है। शुरूआती जांच के दौरान ये सामने आया कि घर में बम बनाने के दौरान किसी के हाथ से विस्फोटक जमीन पर गिर गया था, जिसके परिणामस्वरूप ब्लास्ट हो गया। वहीं एफएसएल की टीम ने भी मौके पर घटना का संज्ञान किया।
ये हिंसा कोई साजिश तो नहीं ?
डीएम धर्मेंद्र कुमार के बयान के बाद से अब ये तो साफ हो गया है कि सासाराम को हिंसा की आग में झुसलाने की साजिश काफी तेजी से चल रही थी। जिस तरह से एक मकान में बम बनाने की तैयारी की जा रही थी। इससे तो मन में यही सवाल उठता है कि क्या यह हिंसा भड़काने और गृहमंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे को लेकर एक बड़ी साजिश तो नहीं थी ? क्योंकि बीते दिन अमित शाह पटना पहुंचे थे। वहीं आज सासाराम और नावदा में जनसभा थी, जिसे हिंसा के वजह से रद्द कर दिया गया था।
ये भी पढें
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार