पटना : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 2 अप्रैल को सासाराम जाने वाले थे, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद इलाके में धारा-144 लगाई गई है। यही वजह है कि गृहमंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया है। इस बात की सूचना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी है। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे बिहार नहीं संभाला जा रहा है।
इस वजह से सासाराम नहीं जाएंगे शाह
प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कहते हैं कि सम्राट अशोक हमारे आराध्य हैं। हमने बड़ी ही उत्सुकता के साथ उनका कार्यक्रम निश्चित किया था। दुर्भाग्य की बात ये है कि बिहार सरकार सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है। जहां कार्यक्रम होना है वहां धारा-144 धारा लगा दिया गया है। इस वजह से अमित शाह सासाराम दौरे पर नहीं जा सकते हैं।
छह महीने में चौथी यात्रा
आज यानी शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंच रहे हैं। दो दिन के पटना दौरे में अमित शाह पहले पटना में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। उसके अगले दिन वो नवादा में सभा करेंगे। गौरतलब है कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 करीब आ रहे हैं वैसे ही अमित शाह बिहार दौरा जल्दी-जल्दी कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में शाह 4 बार बिहार दौरे पर जा चुके हैं।
पिछली बार गृह मंत्री 25 फरवरी को सहजानंद सरस्वती की जयंती पर पटना पहुंचे थे। उससे ठीक 35वें दिन बाद यानी 1 अप्रैल को पहले पटना फिर नवादा पहुंच रहे हैं। उनके ये सभी दौरे लोकसभा प्रवास के दौरान किए जा रहे हैं। सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर अमित शाह नवादा में रैली करेंगे। उनके बारे में कहा जाता है कि वह कुशवाहा समाज से आते थे। यही वजह है कि कुशवाहा समाज को साधने से पहले भाजपा ने इसी समाज से सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बना कर बड़ा दांव खेला है।