Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
17 सितंबर: Kuno National Park में अफ्रीकी चीते छोड़ेंगे PM मोदी, जन्मदिन पर देश को देंगे तोहफा - news 1 india

17 सितंबर: Kuno National Park में अफ्रीकी चीते छोड़ेंगे PM मोदी, जन्मदिन पर देश को देंगे तोहफा

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीतों को एक खास विमान से भारत लाया जा रहा है। 8 चीतों के साथ आज नामीबिया से भारत के लिए उड़ान भरेने वाला विमान कल ग्वालियर में लैंड करेगा।

इस हेलीपैड से सिर्फ़ 200 मीटर की दूरी पर एक डेढ़ सौ मीटर का क्वॉरंटीन जोन बनाया गया है। जिसमें 17 सितंबर के दिन नामीबिया से आठ चीते पहुंच रहे हैं।

PM की मचान पर छोड़ेंगे चीते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस हेलीपैड पर उतरने के चंद घंटों पहले ये चीते यहां लैंड करेंगे और इनमें से तीन को प्रधानमंत्री के एक लोहे की मचान पर लीवर खींचने के बाद इन क्वॉरंटीन जोन में छोड़ा जाएगा।

वहीं मध्य प्रदेश वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक़, “इस एक महीने के दौरान चीते अपने-अपने जोन में ही रहेंगे और शिकार नहीं कर सकेंगे। इसलिए उन्हें हर दूसरे-तीसरे दिन भैंस का मीट परोसा जाएगा। एक महीने के बाद इन चीतों को 500 हेक्टेयर वाले के जोन में भेजा जाएगा जिससे वे एक दूसरे के करीब भी रह सकें और जरूरत पड़ने पर उन्हें अलग भी किया जा सके”।

विमान कंपनी के लिए भी यादगार पल

चीता प्रोजेक्ट के प्रमुख एसपी यादव के अनुसार विशेष चार्टर कार्गो फ्लाइट जो कि पहले जयपुर में उतरने वाली थी वह अब ग्वालियर में उतरेगी, फिर ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क श्योपुर लाया जाएगा। विशेष विमान की तस्वीरें हाल ही में एयरलाइन कंपनी ने ट्वीट कर शेयर की हैं। इस फ्लाइट को स्पेशल फ्लैग नंबर 118 दिया गया है। वहीं विमान में चीते की एक आकर्षक पेंटिंग बनी है। 

दुनिया के किसी भी देश में चीतों को शिफ्ट करने का काम एयरलाइन कंपनी पहली बार करने जा रही है। ये क्षण विमान कंपनी के लिए भी यादगार होने वाला है।

ये भी पढ़े-Cheetah Project: 70 साल बाद भारत आने वाले 3 नर और 5 मादा चीतों की तस्वीर जारी, ग्वालियर में लैंड होगा खास विमान

Exit mobile version