मणिपुर हिंसा को लेकर सियासी बयानबाजी अभी भी जारी है। बतो दे कि मणिपुर में पिछले कई महीनों से चल रहा हिंसा प्रदर्शन अभी शांत है और साथ ही वहां इंटरनेट सेवा भी बंद है। देश में इसपर अभी भी तर्क- वितर्क की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसमें अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कदम रखा है। थरूर ने मणिपुर में बंद इंटरनेट सेवाओं को लेकर प्रतिकिया दी है।
क्या बोले शशि थरूर ?
देश के राज्य मणिपुर में पिछले दो महीनों से दो जातिय समुदाय के बीच प्रदर्शन जारी है। जिसके बाद राज्य में हिसां के दूसरे दिन ही इटंरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था । जिसे लेकर कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने रविवार को कहा कि “भारत दुनिया का एकमात्र लोकतंत्र है” जो नियिमत रूप से लंबे समय तक इंटरनेट शटडाउन का सहारा लेता है, जिसेस जनता को परेशानियों को सामना करना पड़ता है।बता दे कि मणिपुर सरकार ने 7 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट पेश करके राज्य में इंटरनेट सुविधाओं को चालू करने की अपील की है।
क्यों हुई मणिपुर में हिंसा
मणिपुर में दो जातीय समुदाय के बीच झडंप हो गई थी जिसके बाद राज्य में जातिय हिसां, मारपीट, लूटपाट और दिन दहाडें हत्या कि जाने लगी थी। जिसके बाद पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गए थी। बता दे कि मणिपुर में राज्य में तीन प्रमुख समुदाय की आबादी है पहला बहुसंख्यक मेइती और दूसरा दो आदिवासी समुदाय है कुकी और नागा। बता दे कि मणिपुर में मेइती समुदाय की आबादी 53 प्रतिशत है और कुकी और नागा की 40 प्रतिशत है।
कुकी और नागा दोनो ही गुठ साथ मिलकर अपनी की गई मांगो को पूरा करने के लिए प्रदर्शन कर रहे है। वहीं बता दे कि कुकी और नागा को आजादी के समय से ही आदिवासी का दर्जा प्राप्त हो रखा है। कुकी और नागा समुदाय सरकार के चलाए गए अभियान रिजर्व्ड फॉरेस्ट मतलब आरक्षित वनों का खाली करवाना इसका लक्ष्य है। जिसका ये कुकी और नागा विरोध कर रहे है।