वाराणसी। ‘माँ’ नाम सुनकर ही दिल को सुकून मिल जाये,’ माँ’ सिर्फ एक शब्द नहीं हैं, ‘माँ’ में तो पूरी दुनिया समायी है, माँ एहसास हैं, शक्ति है, इंसान के सबसे पास और ख़ास है, चाहे कोई आम आदमी हो या फिर कोई फ़िल्मी सितारा, सबके लिए माँ से बढ़कर कुछ नहीं हैं, हर कोई चाहता हैं कि उसकी माँ हजारों साल जिये और हमेशा उसके साथ रहे, ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी चाहती है।
शिल्पा शेट्टी वाराणसी पहुंची
हाल ही में शिल्पा शेट्टी शनिवार को वाराणसी पहुंची। उनके साथ उनकी मां भी थीं, जिनके दीर्घायु के लिए वह वह बाबा विश्वनाथ का पूजन करने आई थीं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद वो दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में भी शामिल हुईं। शिल्पा ने अपने परिजनों के साथ मां गंगा की आरती को श्रद्धाभाव से सुना। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ खुद भी आरती के दीप जलाए।
शिल्पा शेट्टी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया
मां गंगा का पूजन संस्था के सचिव दिनेश शंकर दुबे के आचार्यत्व में पांच वैदिक ब्राह्मणों ने कराया। गंगा आरती के बाद गंगोत्री सेवा समिति के सचिव ने शिल्पा शेट्टी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। इसके अलावा उन्होंने अभिनेत्री को अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद देकर उनका अभिनंदन भी किया। इस मौके पर जब फैंस ने शिल्पा को अपने बीच पाया तो वो ख़ुशी से झूम उठे और बड़ी संख्या में फैन्स शिल्पा की तस्वीरों को कैमरे में कैद करते नजर आए।
चाय वाले के साथ सेल्फी भी ली
और हां शिल्पा को देखकर फैंस कैसे शांत बैठ सकते थे, इसलिए देर न करते हुए प्रशंसकों ने शिल्पा शेट्टी के साथ सेल्फी ले ली। फैंस के आग्रह पर चेहरे से मास्क हटाकर शिल्पा ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। और हां शिल्पा ने इससे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यालय में चाय की चुस्कियां भी लीं।शिल्पा को चाय इतनी पसंद आई कि उन्होंने चाय वाले के साथ सेल्फी भी ली।