मुंबई। महाराष्ट्र में पहले शिवसेना और फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी में बड़े टूट के बाद अब कांग्रेस खेमे को लेकर हलचल तेज हो गई है. महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा है कि राज्य की विरोधी पार्टी कांग्रेस में भी जल्द बड़ी टूट देखने को मिल सकती है.
वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज करना पड़ सकता है महंगा
भारत का पश्चिमी तटीय राज्य महाराष्ट्र में पहले शिवसेना और फिर एनसीपी में टूट के बाद अभी भूचाल टला नहीं है. शिंदे गुट के एक बड़े नेता ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा है राज्य की विरोधी पार्टी कांग्रेस में भी जल्द ही बड़ी टूट देखने को मिलेगी. शिंदे गुट के नेता प्रतापराज जाधव ने एक बड़े सियासी भूचाल की आशंका जताई है. उन्होंने बोला है कि कांग्रेस नेताओं का एक समूह पार्टी से बहुत नाराज चल रहा है. उनके नाराजगी का कारण यह है कि विपक्ष का नेता चुनते समय कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया गया है. ऐसे में ये नाराज ग्रुप जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेगा और पार्टी के कई नेता सत्ता पक्ष के एनडीए गुट में शामिल होंगे.
बदले जाएंगे महाराष्ट्र के सीएम- कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार
बता दें कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित पवार वाली एनसीपी गुट की सरकार है. महाराष्ट्र विधानसभा के विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगले कुछ सप्ताह में महाराष्ट्र में बड़ा सियासी फेरबदल होने वाला है और यहां तक कि महाराष्ट्र के सीएम भी बदले जा सकते हैं. पिछले महीने ही अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बगावत करके बीजेपी एलायंस वाली एनडीए गुट में शामिल हुए थे. अजित पवार के साथी 8 विधायकों ने भी अपना खेमा बदला था. अजित को महाराष्ट्र का नया उपमुख्यमंत्री और उनके साथी 8 विधायकों को मंत्री पद में जगह मिली थी. इस समय से ही महाराष्ट्र का सियासी हलचल काफी तेज है.