चुनाव निशान के बाद अब उद्धव के हाथ से निकला शिवसेना दफ्तर, शेवाले के पत्र के जवाब में लोकसभा सचिवालय ने सुनाया फरमान

उद्धव ठाकरे को एक ओर बड़ा झटका लगा है। दरअसल लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन में स्थित शिवसेना कार्यालय एकनाथ शिंदे गुट को आवंटित किया है। लोकसभा सचिवालय ने यह फैसला शिंदे गुट के नेता राहुल शेवाले के पत्र के जवाब में सुनाया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और चुनाव निशान तीर-कमान शिंदे को सौंपा था।

शेवाले के पत्र के जवाब में लोकसभा सचिवालय ने सुनाया फरमान

बता दें कि चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना लिया था और उसे चुनाव चिह्न ‘तीर-धनुष’ भी आवंटित किया था। जिससे उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा था। इसके बाद 18 फरवरी को शिंदे गुट के नेता शेवाले ने लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने पार्टी के लिए कार्यालय आवंटित करने के लिए कहा था। अभी तक संसद भवन स्थित संबंधित कार्यालय का दोनों गुट उपयोग करते थे। 

उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर सुनवाई को तैयार SC

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने पर सहमति जताई। दायर की  गई याचिका में सीएम एकनाथ शिंदे के गुट को असली शिवसेना के तौर पर मान्यता देने और चुनाव निशान ‘तीर-कमान’ आवंटित करने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी गई है। ठाकरे गुट की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस डी. वाई.चंद्रचूड़, जस्टिस पी.एस.नरसिम्हा और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ के सामने मंगलवार को दलिलें पेश करेंगे।

Exit mobile version