Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, एक लाख युवाओं को मिलेगा शिक्षा विभाग में रोजगार का अवसर

MP News: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, एक लाख युवाओं को मिलेगा शिक्षा विभाग में रोजगार का अवसर

मध्य प्रदेश वासियों के लिए शिवराज सरकार ला रही है बंपर भर्ती। अब ये भर्ती है या फिर विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को रोजगार के जरिए रिझाने की कोशिश। ये तो वक्त ही बताएगा। बता दें कि सराकर आगामी आठ माह में एक लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने की तैयारी में है। राज्य सरकार लगातार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने का दावा करती आ रही है। एक लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का सरकार ने लक्ष्य तय किया है।

बताया गया है कि 215 अगस्त से शुरु हुए खाली पदों की पूर्ती के अभियान की कार्यवाही निरंतर 12 माह तक चलेगी। प्रदेश में एक लाख 12 हजार 724 सरकारी रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरु की गई है। नवंबर माह में तेजी से कार्य हुआ है। लगभग 60 हजार पदों को भरने के लिए आवश्यक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। सभी विभाग इस कार्य में सक्रिय है। बताया गया है कि प्रथम श्रेणी के 1,271 द्वितीय श्रेणी के 20 हजार 728, तृतीय श्रेणी के 83 हजार 879 और चतुर्थ श्रेणी के 9091 पद खाली है।

इन पदों की पूर्ती के लिए वित्त विभाग से अनुमति के बाद आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गत 15 अगस्त से 31 अक्टूबर तक 36 हजार 235 पद विज्ञापित किए गए है। नवंबर माह में 3 हजार 926 पद विज्ञाप्ति जारी किए गए है। वहीं इस माह के अंत तक करीब 19 हजार पद विज्ञप्ति जारी होंगे। आठ विभागों में 1595 नियुक्तियां गत तीन माह में कर दी गई हैं। बीती तिमाही में जनजातीय कार्य विभाग में 722 और स्वास्थय विभाग में 852 नियुक्तियांं की गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार 196 और जनजातीय कार्य लिबाग में 15 हजार 618 पद के लिए विज्ञप्ति जारी हुए हैं। सभी विभाग में लगातार नियुक्तियां हो रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवाओं को रोजगार आज की सबसे बड़ी जरूरत है। रोजगार सरकारी क्षेत्र में हो या निजी क्षेत्र में, योग्यता के मुताबिक कार्य मिल जाए, यह बहुत आवश्यक है।

सेवाओं में आने से युवाओं में स्वाभाविक रूप से उत्साह का संचार होता है। पर्याप्त अमले से संस्थानों और विभागों की कार्य प्रणाली भी सहज और आसमान होती है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शासकीय विबागों में अकेले गृह विभाग में ही छह हजार आरक्षक पदों पर नियुक्ति देने की पहल हुई है। को शिश यह है कि किसी एक दिन सलभी को समारोह पूर्वक नियुक्ति-पत्र प्रदान किए जाएं । सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से विबागों के पदों को भरने की कार्रवाई के साथ राज्य के सार्वजिनक उपक्रमों में भी पदों की पूर्ती के लिए कार्यवाही की जा रही है। अपस्थित मंत्रीगण ने रोजगार और स्व-रोजगार क्षेत्र में हो रहे कार्य को अहम बताया।

Exit mobile version