आज कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी। आज यानी शनिवार को सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। वहीं डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ लेंगे। इसके साथ ही कई विधायक भी शपथ ग्रहण करेंगे। बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। गौरतलब है कि 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। जहां कांग्रेस ने 135 सीटों, बीजेपी ने 66 सीटों और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई मुख्यमंत्रियों और नेताओं को निमंत्रण दिया है।
इन्हें भेजा गया न्योता
शपथ ग्रहण समारोह में खड़गे ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, डिप्टी सीएम, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला को न्योता भेजा है। इसके अलावा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी और सपा चीफ अखिलेश यादव को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भेजा गया है।