Sikkim: सिक्किम में आर्मी का ट्रक गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इसमें 16 जवानों की मौत हो गई है जबकि 4 घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. यह हादसा उत्तरी सिक्किम के लाचेन से 15 किमी दूर जेमा इलाके में हुआ है. बताया जा रहा है कि गाड़ी एक तीखे मोड़ पर फिसला और सीधे खाई में गिर गया.
इस गाड़ी के साथ सेना के दो और वाहन चल रहे थे. तीनों गाड़ी सुबह चटन से थंगू के लिए रवाना हुए. सेना की रेस्क्यू टीम हेलिकॉप्टर से शवों और घायल जवानों को निकाल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. शहीद जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’ मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारतीय सेना ने हादसे पर बयान जारी कर कहा है कि वह दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – China Covid: 2023 में फिर दिखाई देगा मौत का मंजर, इलाज के लिए तड़प रहे लोग, शवों को मुखाग्नि के लिए जगह नहीं