Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
समाज को जाति, धर्म के आधार पर बांटा जा रहा.. शरद पवार का बयान

समाज को जाति, धर्म के आधार पर बांटा जा रहा.. भतीजे की बगावत के बाद शरद पवार का बयान

महाराष्ट्र में राजनीतिक इतिहास फिर से दोहराता हुआ दिखा। पिछले साल जिस तरह एकनाथ शिंदे ने बगावत कर शिवसेना में दो फाड़ की थी, उसी तरह अजित पवार भी एनसीपी के साथ बड़ा खेल खेलते नजर आए।पिछले लंबे समय से चल रही खींचतान के बीच शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बड़ा कदम उठाया और राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की। इसी दौरान दावा किया जा रहा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है। इसके बाद उन्होंने करीबी विधायकों के साथ मिलकर शपथ ग्रहण की। सियासी उलटफेर ने सबके होश उड़ा दिए हैं। वहीं अब शरद पवार ने बीजेपी पर हमला बोला है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

भाजपा पर किया हमला

बीजेपी पर हमला करते हुए शरद पवार ने कहा है कि समाज में खाई पैदा की जा रही है… आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

पवार परिवार में इस बगावत की काफी चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि ये कलह अभी से शुरु नहीं हुआ है.. बल्कि काफी पहले से चल रहा था। इसे लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार की प्रतिक्रिया सामने आई। शरद पवार ने जवाब देते हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो रहा हो लेकिन परिवार में कोई दिक्कत नहीं है।

एक इंटरव्यू के दौरान शरद पवार ने कहा कि परिवार में कोई दिक्कत नहीं है..हम परिवार में राजनीति को लेकर चर्चा नहीं करते हैं। परिवार में हर सदस्य को अपना फैसला लेने का हक है और वो ऐसा करता भी है। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि उन्होंने किसी विधायक से बात नहीं की है.. साथ ही किसी के संपर्क में भी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो सतारा के लिए रवाना हो रहे हैं…जहां वो स्वतंत्रता सेनानी वाईबी चव्हाण के स्मारक का दौरा करेंगे।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version