Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
मां को विधवा पेंशन दिलाने के लिये बेटा चढ़ गया मोबाइल टॉवर पर

मां को विधवा पेंशन दिलाने के लिये बेटा चढ़ गया 40 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर

रायगढ़। बेवा मां को विधवा पेंशन नहीं मिलने से भन्नाए बेटे ने आव देखा न ताव और चढ़ गया 40 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से सिहरे गांववालों ने पुलिस और फायर बिग्रेड भी बुला लिया। डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले सिरफिरे को पुलिस ने जब सकुशल नीचे उतारा, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। यह दिलचस्प मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।


सूत्रों के मुताबिक जिला मुख्यालय से तकरीबन 11 किलोमीटर दूर पूर्वांचल के गांव महापल्ली में रविवार शाम लगभग 6 बजे लोग उस समय अवाक् हो गए, जब एक युवक देखते ही देखते मोबाइल टावर की सीढ़ियां चढ़ते हुए तकरीबन 40 फीट ऊपर पहुंचा और हाथ हिलाते हुए अजीबोगरीब हरकतें करने लगा। पहले लगा कि युवक मानसिक रोगी होगा। लेकिन जब उसकी शिनाख्त गांव के ही 19 साल के किशन खड़िया के रूप में हुई तो लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए काफी समझाया, पर वह खुदकुशी के इरादे से ऊपर से ही ड्रामा करता रहा।

लोगों ने 112 नंबर डायल कर दी सूचना


ऐसे में फिर स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ देर में ही डायल 112 के साथ चक्रधर नगर थाने के प्रधान आरक्षक सतीश पाठक के साथ आरक्षक चंदू बंजारे और श्याम साहू भी महापल्ली पहुंचे और मोबाइल टावर पर चढ़े युवक को नीचे उतारने की कवायद में जुट गए। साथ ही किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दमकल वाहन को भी वहां भेजा गया। 40 फीट ऊपर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक कभी नीचे कूदने का नाटक तो वहीं से हाथ-पांव हिलाते हुए नौटंकी दिखाता,

इसलिए पुलिस भी उसके पास ऊपर नहीं जा पा रही थी, फिर भी वर्दीधारियों ने युवक का ध्यान भटकाते हुए उसे अपनी समस्या बताने के लिए सकुशल नीचे उतरने के लिये मना लिया। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद यानी देर शाम साढ़े 7 बजे वह नीचे आ गया। पुलिस की पूछताछ में किशन खड़िया ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। उसने बुजुर्ग दादा-दादी को वृद्धा पेंशन और अपनी बेवा मां को विधवा पेंशन दिलाने के लिए सरपंच को आवेदन देते हुए काफी कोशिश की, मगर काम नहीं बना।

मैच नहीं हो रहा बुजुर्ग का फिंगर


यही वजह है कि उसे पता चला कि विधायक प्रकाश नायक मंगल भवन में आने वाले हैं तो वह अपनी समस्या बताने मोबाईल टावर पर चढ़ गया था। वर्दीधारियों ने युवक की बेबसी से वाकिफ होने के बाद सरपंच अनंत राम चौहान को तलब किया तो उसने बताया कि खड़िया परिवार की पेंशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, पर बुजुर्ग का फिंगर प्रिंट मैच नहीं हो रहा है, इसलिए कामकाज अटका है। जिसके बाद, पुलिस ने सरपंच को किसान खड़िया की मां और दादा-दादी की भी पेंशन की सारी औपचारिकताओं को जल्द पूरा कराने को कहा तो किसान खड़िया भी मोबाईल टावर पर चढ़ने की अपनी गलती मान गया।

ये भी पढ़े-रांची: सावन के अंतिम सोमवार पर पहाड़ी मंदिर सहित दूसरे शिवालयों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Exit mobile version