SP Leader Ahmad Hasan Passed Away: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का आज लखनऊ में निधन हो गया. उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें कि वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. इससे पूर्व भी उन्हें उत्तर प्रदेश विधानमंडल (UP Legislative Council) के सत्र के दौरान 16 दिसंबर को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद केजीएमयू के लॉरी कॉडियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था, जहां उनसे मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहुंचे.
कौन थे अहमद हसन
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में जन्मे अहमद हसन के पिता बिजनेसमैन और मशहूर धार्मिक विद्वान थे. अहमद हसन ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कानून की पढ़ाई की. बाद में वे यूपीएससी की परीक्षा पास करके भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Services) के अधिकारी बने. उन्हें पहली बार 1960 में लखनऊ के डीएसपी का चार्ज मिला था. अपने कार्यकाल में उन्हें कई सम्मान भी मिला।
सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का निधन अत्यंत दुखद है. उनकी आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले।