Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
'मैनपुरी और रामपुर से चुनाव लड़ेगी SP,  हम खतौली सीट जीतकर नेताजी को

‘मैनपुरी और रामपुर से चुनाव लड़ेगी SP, हम खतौली सीट जीतकर नेताजी को देंगे श्रद्धांजलि’- RLD युवा प्रदेश अध्‍यक्ष

हाथरस। यूपी में सियासत ने अलग मोड़ ले लिया है। मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल के एक बयान से सियासी गलियारों में आस के दीपक जल उठे हैं। दरअसल प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ है। जिसके तहत मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा पर चुनाव समाजवादी पार्टी लड़ेगी। वहीं हम खतौली सीट जीतकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देंगे।

उनका वाला मीठा-मीठा बाकी सब तीखा तीखा

इसी बीच युवा राष्ट्रीय लोकदल के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में किसानों का हाल बेहाल है। वहीं युवा बेरोजगारी से परेशान है और हमारे मुख्यमंत्री जी उनका वाला मीठा-मीठा बाकी सब तीखा तीखा वाला न्याय करते हैं। लेकिन अब उनका इस आधार पर कानून नहीं चलेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल सदस्यता अभियान के तहत 23 दिसंबर तक दल को नए लोगों से जोड़ने पर काम कर रहा है। हम किसानों, युवाओं और नौजवानों को जोड़ रहे हैं। जिससे संगठन मजबूत होगा। संगठन मजबूत होने के बाद हमारा कोई भी उम्मीदवार चुनाव जीत सकेगा।

हम बुनियादी मुद्दों को जनका के बीच रखेंगे

उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कारियों को आजाद कर दिया। कोर्ट की इस तरह की न्याय व्यवस्था को देखकर आप समझ सकते है कि हमारा देश किसी तरफ जा रहा है। युवा नेता ने कहा कि मुद्दों की कोई कमी नहीं है। हम जरूरी और बुनियादी मुद्दों को इकट्ठा करेंगे और जनता के बीच रखेंगे।

हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे

वहीं राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सपा पार्टी के साथ हमारा गठबंधन है। हमने विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था और अब उपचुनाव में भी हम साथ है। कोशिश यही रहेगी कि आगे भी ये गठबंधन जारी रहे। निकाय चुनाव को लेकर भी राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन जारी रहेगा। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

Exit mobile version