पटना: रामनवमी की शोभा यात्रा के बाद से बिहार के कई जगहों पर हिंसा हुई। इसी बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है और कहा है कि बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर सरकार की पैनी नजरे है। जिन राज्यों में बीजेपी कमजोर है, वहां वो बौखलाई हुई है। एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हमने हमेशा भाईचारे को तोड़ने वाले किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे।
6 घायल और 1 की मौत
आपको बता दें, बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ जल रहा है। आज सुबह-सुबह की सासाराम के मोची टोला इलाके में बमबाजी की घटना घटित हुई। इससे पहले बम बनाने के दौरान हुए हादसे में 6 लोग घायल हो गए थे। कहा जा रहा था कि लोग हिंसा को और भड़काने के लिए बम बना रहे थे, लेकिन उसी दौरान ये हादसा हो गया। वहीं बिहार शरीफ में हुई गोलीबारी के बीच 1 व्यक्ति की मौत हो गई। पहले घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया वहीं इलाज के वक्त डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अमित शाह का सीएम पर हमला
बिहार में हो रही हिंसा के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते दिन नवादा में जनसभा की। इस दौरान शाह ने बिहार में हो रही हिंसा को लेकर नीतीश सरकार को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा- नीतीश कुमार राज्य की कानून-व्यवस्था को संभाल नहीं पा रहे हैं। जब मैं हिंसा को लेकर राज्यपाल से मिला तो जेडीयू वालों को बुरा लग गया। अमित शाह ने कहा कि जब वो राज्यपाल से मिले तो ललन सिंह ने उनसे कहा कि यहां की चिंता मत करिए।
प्रशांत किशोर का खुलासा
इसके आगे अमित शाह कहते हैं कि मैं आखिर कैसे चिंता न करूं। मैं देश का गृहमंत्री हूं.. बिहार की कानून-व्यवस्था देश का हिस्सा है। बिहार, जेडीयू और आरजेडी वाले संभाल नहीं पा रहे हैं। इसलिए मुझे चिंता हो रही है। वहीं छपरा पहुंचे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी बिहार की कानून-व्यवस्था पर बात की। उन्होंने कहा- पिछले दो महीनों से राज्य की कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है। यहां 15 से ज्यादा मुखिया की हत्या कर दी गई। 6 से ज्यादा सरपंच को मार दिया गया। बिहार में ये सब चल क्या रहा है ?
ये भी पढें
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार