Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Terror Funding: ‘कृष्णा हींग’ की मालकिन आसमा खान के घर व ऑफिस पर.

Terror Funding: ‘कृष्णा हींग’ की मालकिन आसमा खान के घर व ऑफिस पर NIA की रेड, 8 जब्त तक चली तलाशी

गुजरात में टेरर फंडिंग का मामला गहरात जा रहा है। टेरर फंडिंग केस में ‘कृष्णा हींग’ के ऑफिस में NIA ने रेड की गई है। इसके साथ ही मालकिन आसमा खान के घर भी छापेमारी की गई है। 8 घंटे तक चली इस छापेमारी में NIA ने अहम दस्तावेज बरामद किए है।

दरअसल प्रदेश में टेरर फंडिंग को लेकर NIA की छापेमारी जारी है। जिसके चलते टीम ने नडियाद पुलिस क्राइम ब्रांच और एसओजी की मदद से New Bharat Hing Suppliers  के ऑफिस पर 5 सितंबर को छापेमारी की है। यह छापेमारी 8 घंटे तक चली। इस दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए। आपको बता दें ये कंपनी मशहूर हींग ब्रांड कृष्णा हींग की मार्केटिंग करती है।

जानकारी के मुताबिक NIA को सूचना मिली थी कि नडियाद से दिल्ली में टेरर फंडिंग की जा रही है। जिसके बाद NIA ने कार्रवाई करते हुए मारिडा रोड स्थित ‘कृष्णा हींग’ के ऑफिस में 5 सितंबर को सुबह करीब 5 बजे से 3:30 बजे तक छापेमारी की। साथ ही न्यू हींग सप्लायर्स की मालकिन और गुजरात से दिल्ली वक्फ बोर्ड की सदस्य के घर भी साफेमारी की गई। इस दौरान NIA दस्तावजों के साथ साथ और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किया है। जिसमें हार्ड डिस्क, कंप्यूटर के अलावा कई महत्वपूर्ण सबूतों को सील कर दिया है।

आसमा खान ‘मोदी समर्थक’ है

टेरर फंडिंग को लेकर मालकिन आसमा खान के खिलाफ सूचना मिली थी। जिसके बाद NIA, नडियाद पुलिस और एसओजी ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। वहीं आसमा खान पूर्व पार्षद है और खुद को ‘मोदी समर्थक’ कहती हैं। उनका परिवार कांग्रेस को समर्थन करता था। आसमा खान के पास पीएम मोदी के साथ तस्वीरें भी हैं। हालांकि इस मामले में बीजेपी और NIA का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।

ये भी पढ़े-बलिया: स्कूल में बच्चों से साफ कराया शौचालय, शिक्षक बोले साफ नहीं किया तो शौच के लिए घर जाओ

Exit mobile version