कोलकाता। पति और पत्नी का रिश्ता जीवन का सबसे सुंदर रिश्ता माना जाता है। लेकिन वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के इकबालपुर थाना इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक युवक पर अपनी ही पत्नी का गैंगरेप करवाने का आरोप लगा है।
आरोप है कि पहले उसने अपने भाई, दोस्तों और पड़ोसी के साथ मिलकर पत्नी का गैंग रेप करवाया और फिर उसे तलाक की धमकी देने लगा। घटना के बाद डरी सहमी पीड़िता अपने मां बाप के घर चली गई। आरोपित शख्स पत्नी को फिर से अपने साथ रखने के लिए पीड़िता के मां-बाप से 40 लाख रुपये की मांग करने लगा।
गैंगरेप की वारदात में जो लोग शामिल रहे हैं उनकी पहचान शाहरुख, हसीम, समीर, रेशमा, रेशमा के पति, सुल्तान और फिरोज के तौर पर हुई है। इन सभी लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस मामले में 22 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन शुक्रवार को घटना प्रकाश में आई है। आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी आरोपित लगातार महिला को धमकी दे रहे हैं।







