Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कई मांगों को लेकर किसानों का 75 घंटे तक जारी रहा धरना प्रदर्शन, टिकैत बोले- लड़ाई जारी रहेगी

इन मांगों को लेकर किसानों का 75 घंटे से जारी है धरना प्रदर्शन, टिकैत बोले जारी रहेगी लड़ाई

लखीमपुर खीरी। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आजादी के 75वें साल पर अपनी मांगों के लिए गुरुवार को किसानों ने 75 घंटे का प्रदर्शन शुरू किया, जिसमें पहले दिन ही कई जनपदों व अन्य प्रांतों से हजारों किसान राजापुर मंडी पहुंचे। किसानों की भीड़ का अनुमान लगाने में एलआईयू एक बार फिर फेल हुआ, जिससे जिला प्रशासन को किरकिरी का सामना करना पड़ा। धीरे-धीरे किसानों की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। परिसर में पानी व शौचालय की समस्या उत्पन्न होने पर भाकियू नेता राकेश टिकैत ने जिला प्रशासन को एक घंटे में व्यवस्था कराने के लिए अल्टीमेटम दिया और ऐसा न होने पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों के प्रदर्शन की चेतावनी दे दी, जिससे तत्काल पानी और अन्य वयवस्थाएं फिर से दुरुस्त की जाने लगीं।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कई दिन पहले ही खीरी में 75 घंटे के प्रदर्शन का एलान कर राजापुर मंडी में किसानों के जुटने का आह्वान किया था। इसके बाद भाकियू नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में गुरुवार से प्रदर्शन प्रारंभ हुआ, लेकिन इससे पहले सुबह से ही बसों समेत अन्य वाहनों से किसानों के काफिले मंडी पहुंचने लगे थे। इससे दोपहर तक मंडी के कई टिन शेड (फड़) किसानों से भर गए। कहीं पर किसानों का जत्था खाना बनाने की तैयारी में जुटा, तो कहीं पर किसान नहाते नजर आए। इससे मंडी परिसर में पानी की किल्लत हो गई और भीड़ के आगे शौचालय भी कम पड़ गए।

एलआईयू के अधिकारी भी किसानों की इतनी भीड़ होने का आंकलन नहीं कर सके थे, जिससे प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हुए। इससे धरना स्थल से भाकियू नेता राकेश टिकैत ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को कड़े लहजे में पानी व शौचालय की व्यवस्था एक घंटे के अंदर कराने का अल्टीमेटम दिया। साथ ही टिकैत ने कहा कि यदि एक घंटे में व्यवस्था न हुई, तो सभी जिला मुख्यालयों पर किसान संगठन प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत हरकत में आए। सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी एके सिंह किसान नेताओं से मिन्नते करते नजर आए और पानी व शौचालय की तत्काल पर्याप्त व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।

बाद में इसके लिए ईओ नगर पालिका को तुरंत पर्याप्त मात्रा में पानी के टैंकर व शौचालय मंडी परिसर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। टैंकर व सचल शौचालयों के आने से पहले ही प्रशासन ने आनन फानन एक पिकअप पानी के पाउच धरना स्थल पर उपलब्ध कराए, तब जाकर किसानों की प्यास शांत हुई। इसके कुछ देर बाद मंडी परिसर में पांच और पानी के टैंकर समेत कुल 10 टैंकर व आठ सचल शौचालयों की व्यवस्था कराई गई। तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। ईओ संजय कुमार ने बताया कि ओयल, पलिया, गोला और मोहम्मदी नगर पालिका से टैंकर व शौचालय मंगाए गए हैं।

हालांकि, राकेश टिकैत इससे भी संतुष्ट नहीं दिखे और प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब प्रशासन को सब कुछ पहले ही बता दिया गया था। तो फिर प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किये? कहा कि सबसे ज्यादा महिलाओं को दिक्कत हुई है।

भाकियू ने कलेक्ट्रेट में शुरू धरना प्रदर्शन

भाकियू कार्यकर्ताओं ने भी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में 75 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा का कहना है किसानों ने पहले सिर्फ लखीमपुर खीरी का एलान किया था, लेकिन वहां पर प्रशासन की ओर से किसानों के लिए जरूरी सुविधाएं तक नहीं दी गईं। इसलिए अब कलेक्ट्रेट में भी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। धरने पर गौरव भी पहुंचे। जिलाअध्यक्ष ने बताया कि 20 अगस्त तक धरना प्रदर्शन चलेगा जरूरी हुआ तो इसे अनिश्चितकाल में भी तब्दील किया जा सकता है

Exit mobile version