विश्वास नाम के शब्द के आर्थ का आज के समय में कोई मतलब ही नहीं रह गया। आखिर विश्वास किया जाए तो किस पर क्योेंकि यहां तो विश्वास के लायक ही नहीं कोई जिस पर विश्वास कर सकें। आप सोच रहें होंगे की हम ऐसा क्यों कह रहें है तो आपको बता दें कि कोटा में NEET की तैयारी कर रही लड़की को फार्मेसी के सेल्स बॉय ने मैसेज भेज- भेजकर लड़की को परेशान कर रखा है। जिसके बाद लड़की ने खुद एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उसने पूरी आपबीती बताई ।
‘यू आर सो क्यूट, मैं आपको पसंद करता हूं।’ ये मैसेज कोटा में NEET की तैयारी कर रही 18 साल की लड़की को भेजा गया है। लड़की ने मैसेज को इग्नोर किया तो लगातार इस तरह के मैसेज उसे भेजा जाता रहा। आखिरकार लड़की ने कोचिंग के फैक्लटी को परेशानी बताई। इसके लिए उसने एक वीडियों भी बनाया। वीडियों में लड़के के परेशान करने की बात तो उजागर हुई ही, साथ में उसने खुद को असुरक्षित भी बताया। बोली- घर से इतना दूर अकेली रहती हूं। इस घटना के बाद डर लग रहा है। एक सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत स्वामी ने इस वीडियों को राजस्थान पुलिस को ट्वीट करते हुए शिकायत की। जवाहर नगर पुलिस हरकत में आते ही उस लड़के को हिरासत में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता ने बताया की मैसेज भेजने वाले का नाम फरमान है जो तकरीबन 32 साल का है। वह कोटा में एक मशहूर फार्मेसी शॉप पर सेल्स बॉय है। पीड़िता ने बताया की वो बुधवार दोपहर को साढ़े 4 बजे मेस वाले का पेमेंट देने व मेडिसिन लेने मैं हॉस्टल से निकली थी। पहले मेस पर गई, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। वहां से कुछ मीटर की ही दूरी पर एक मेडिकल स्टोर है। वहां तीन लोग मौजूद थे। कुछ कस्टमर भी थे। मेडिसिन लेने के बाद ऑनलाइन पेमेंट किया। कार्ड बनाने के लिए मेडिकल स्टोर वाले ने डिटेल मांगी। इस दौरान ओटीपी के लिए स्टोर वाले ने मोबाइल नंबर पूछा। मैंने नंबर शेयर कर दिया। इसके बाद हॉस्टल आ गई।
वहीं ढाई घंटे बाद शाम करीब 7 बजकर 33 मिनट पर वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आने लगे। एक के बाद एक कई मैसेज आए। इसमें लिका था- यू आर सो क्यूट, मैं आपको पसंद करता हूं। जब मैंने उससे पूछा कि आप कौन तो जवाब दिया- बताऊंगा तो किसी को कुछ बोलोगे तो नहीं। फिर उसने कॉल किया। जब मैंने उसके बारे में पूछा तो बताया कि मेडिकल स्टोर पर काम करता हूं।
आगे पीड़िता ने बताया कि उसे शक हो गया था कि मेडिसिन लेने के दौरान किसी ने नंबर नोट कर लिए थे। इसके बाद उसने ये बात साथ रहने वाली स्टूडेंट और कोचिंग फफैक्लटी को बताई। जिसके बाद कोचिंग फैकल्टी ने इस घटना के बारे में,सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत स्वामी को बताई। सुजीत ने स्टूडेंट से बात की उसने पूरा घटनाक्रम बता दिया। बुधवार पात करीब 10 बजे सुजीत ने राजस्थान पुलिस के हेल्प चेस्क को ट्वीट करते हुए स्क्रीनशॉट, दुकान का फोटो और अन्य इमेज शेयर किए। जवाहर नगर थाना सीआई वासुदेव ने बताया कि ट्वीट करने के कुछ देर में ही पड़ताल शुरु कर दी थी। वहीं सामने आया की मैसेज करने वाला फरमान है, जो उसी मेडिकल स्टोर पर काम करता है, जहां से स्टूडेंट ने मेडिसिन ली थी। युवक को मेडिकल स्टोर से ही गुरुवार दोपहर 2 बजे के करीब हिरासत में लिया गया। देर शाम तक उसकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई थी।
पीड़िता ने जारी किया वीडियो
इस घटना के बाद पीड़िता ने एक अपना वीडियो सशेयर किया हैं। इसमें स्टूडेंट ने कहा- खरीददारी करने पर अपने मोबाइल नंंबर देने पड़े यदि वो नंबर दुकान से ही लीक हो जाए और बदमाश रात को फोन मैसेज करके परेशान करने लगे तो, कितना भयानक है, यह महसूस करना? इस तरह की घटनाओं को देखने के बाद कोटा जैसी जगह में जहां हमारे माता-पिता हमारे साथ नहीं है। हम अकेले हैं, कैसे सुरक्षित हो सकते है? कैसे हम खुद हार्मलेस हो सकते है? मैं अपने घर से दूर रह रही हूं। मैं काफी अनसेफ महसूस कर रही हूं। मुझे अपनी सुरक्षा के लिए डर लग रहा है। मेरा निजी नंबर अनजान व्यक्ति के पास कैसे चला गया? मैंने मेडिकल स्टोर पर अपना कार्ड बनवाया था। वहां नम्बर दिए थे। स्टूडेंट ने फार्मेंसी की सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब मैं शिकायत लेकर वहां गई तो मुझ से गलत बर्ताव किया गया।
इस घटना के बाद से स्टूडेंट काफी डरी हुई थी। कोचिंग फैकल्टी से बात करने के बाद वह घटना बताने को तैयार हुई। स्टूडेंट ने बताया कि बिहार की रहने वाली है। एक साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। हाल में अगस्त के महीने में जवाहर नगर इलाके में हॉस्टल में शिफ्ट हुई। 4 दिसंबर को मेरा पेपर है, मुझे अपनी सुरक्षा का डर सता रहा है।