आजकल पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच कोल्ड़ वार चल रहा है। जबसे मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम की तुलना रावण से की है। तबसे बीजेपी ने खड़गे पूरी कांग्रेस को निशाने पर ले लिया है। लेकिन अब पीएम ने मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान पर जवाब दिया है। पीएम ने गुजरात में कलोल विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को सबोंधित करते हुए खड़गे को ऐसा जवाब दिया है, जिसको सुनकर पूरी कांग्रेस सखते में आ गई है। दरअसल पीएम ने कहा कि कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी है जितना कीचड़ उछाला जाएगा, उतना ही कमल खिलेगा।
‘किसी ने कहा मोदी कुत्ते की मौत मरेगा किसी ने…’
पीएम यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा डकि कांग्रेस भगवान राम के अस्तित्व और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर यकीन नहीं करती है। ये लोग तो राम सेतु का भी विरोध करते हैं। लेकिन मुझे गाली देने के लिए रामायण के किरदार रावण का जिक्र जरूर करते हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस के ही एक नेता ने कहा कि मोदी कुत्ते की मौत मरेगा। दूसरे ने कहा था कि मोदी हिटलर की मौत मरेगा। एक और कोई बोल रहा था कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं खुद मोदी को मार डालूंगा। कोई रावण कहता है, कोई राक्षस कहता है, तो कोई कॉकरोच कहता है।”
‘कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया लेकिन’
उन्होंने आगे कहा कि मैं खड़गे जी का बहुत सम्मान करता हूं। उनकी कोई गलती नहीं वें तो वही कहेंगे जो उन्हें कहने को कहा जाएगा है। कांग्रेस जानती जानती नहीं कि ये राम भक्तों का गुजरात है। “रामभक्तों” की इस भूमि पर, खड़गे जी को मुझे “100 सिर वाला रावण” कहने के लिए कहा गया है।’ कांग्रेस में बस इस बात की होड़ मची है कि कौन मोदी के लिए ज्यादा अपशब्द कहेगा। हमें अगर उन्हें सबक सिखाना है तो एक ही तरीका है दूसरे चरण में “कमल” को वोट देना। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया है। लेकिन उसके शासन में वास्तव में गरीबी बढ़ी है क्योंकि इसने लोगों को गुमराह किया है।