मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। बता दें कि इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बाजार बंद रखकर धरना प्रदर्शन भी किया। टीकमगढ़ के एसडीओपी बीडी त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो से बात की, लेकिन घटना से खरगापुर सहित पूरे जिले में तनाव का माहौल है। लोग पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठा रहे हैं क्योंकि अब तक सभी आरोपी पकड़े नही गए हैं।
लोगों का आरोप है कि आरोपी ने नाबालिग को डरा- धमका कर दुराचार किया। वहीं अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने के लिए भी दबाव बनाया। पीड़ित बच्ची और उसके परिजनों की शिकायत पर 29 सितंबर को खरगापुर थाना पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ धारा 376, 366, 506, 109 सहित पॉस्को एक्ट और मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शेष आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहें हैं। इसके विरोध में शुक्रवार को खरगापुर के लोगों ने बाजार बंद का ऐलान किया।
लोगों ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। लोगों का कहना है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। ताकि दोबारा इस तरह की घटनाएं ना हो।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक से 6 वर्ष पहले स्कूल आने- जाने के दौरान दोस्ती हुई थी। उसने दोस्ती की आड़ में दुष्कर्म कर वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले 6 वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब पीड़िता ने डरकर आवेदन लिखा तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया। घर पहुंचकर पीड़ित ने पूरी बात अपने माता-पिता को बताई। जिसके बाद परिवार वालों ने एसपी दफ्तर पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।