Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
यूपी से जुड़े टाइम के बम तार... मुजफ्फरपुर के बाद बुलंदशहर में छापेमारी,

यूपी से जुड़े टाइम बम के तार… मुजफ्फरपुर के बाद बुलंदशहर में छापेमारी, संदिग्ध गिरफ्तार

बिहार के जनपद मुजफ्फरपुर क्षेत्र के थाना मिठनपुरा में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी की। इस दौरान घर भारी मात्रा में मादक पदार्थ और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। छापेमारी के दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र की नई मंडी चौकी स्थित 40 फुटा रोड निवासी एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मोहम्मद उमेर पर कसा पुलिस ने शिकंजा

बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की सूचना पर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी और एएसपी अनुकृति शर्मा ने हिरासत में लिए गए युवक के घर की तलाशी ली। हालांकि मौके से कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। फिलहाल कोतवाली देहात की नई मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र की स्याना रोड स्थित 40 फुटा रोड निवासी मोहम्मद उमेर उर्फ जुगनू पुत्र शकील अहमद को मुजफ्फरपुर पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।

फिर देर शाम एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी और एएसपी अनुकृति शर्मा ने मो. उमेद उर्फ जुगनू के घर की तलाशी ली। पुलिस ने परिजनों से वार्ता की। तलाशी के दौरान घर से कोई संदिग्ध सामग्री पुलिस को नहीं मिली है। जिसके बाद पुलिस घर से लौट गई। वहीं उमेर के परिजन भी हैरत में हैं कि उनके बेटे का किसी भी आतंकी संगठन या ड्रग्स माफिया से कोई सरोकार नहीं है।

दरी और कंबल की फेरी लगाने का काम करते हैं उमेद

पिता शकील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके छह बेटे मो. शुएब, मो. सुले, मो. जुबेर, मो. उमेर, शाहनूर और सुभान और एक 14 वर्षीय बेटी रोशनी है। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे मुजफ्फरपुर में दरी और कंबल की फेरी लगाने का काम करते हैं। फिलहाल मो. उमेर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि मो. उमेर तीन माह पहले अनूपशहर के मोहल्ला मोरीगेट सब्जी मंडी निवासी दरी व्यापारी बबलू से दरी और कंबल लेकर मुजफ्फरपुर गया था। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर की नीत कोठिया इलाके में मो. उमेद जिस किराए के मकान में रहता है। वहां अन्य मजदूर भी रहते हैं जो अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं। उधर, पुलिस इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

जावेद के कमरे से बरामद हुए टाइम बम के तार

वहीं मुजफ्फरपुर एसपी राकेश कुमार के अनुसार मिठनपुर थाना के तिनकोठिया मोहल्ले में स्मैक की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद संभावित ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की गई। इस दौरान बुलंदशहर निवासी मोहम्मद जावेद अहमद के कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी में स्मैक तैयार किए जाने वाले ठोस पदार्थ व उपयोग में लाए जाने वाले पदार्थ, टाइमयुक्त इकेल्ट्रॉनिक सर्किट से लैस बम और खोखा बरामद हुआ था। इस मामले में जावेद को गिरफ्तार किया गया। जावेद की गिरफ्तारी के बाद शनिवार शाम को ही उसके बुलंदशहर वाले घर में पुलिस ने तलाशी ली।

Exit mobile version