Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
'देश का सबसे बड़ा पप्पू', TMC का ये कैसा टी-शर्ट कैंपेन

‘देश का सबसे बड़ा पप्पू’, TMC का ये कैसा टी-शर्ट कैंपेन

ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी से ED ने शुक्रवार को एक घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद जैसे ही अभिषेक बनर्जी को मौका मिला तो उसने चौका मारते हुए गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने बयान में अमित शाह को ‘देश का सबसे बड़ा पप्पू’ तक बता दिया।

‘इंडियाज बिगेस्ट पप्पू’

अभिषेक बनर्जी की बात से टीएमसी कार्यकर्ता इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने एक टीशर्ट कैंपेन शुरू कर दिया। टीशर्ट पर अमित शाह का चेहरा है और उसके नीचे लिखा है कि ‘देश का सबसे बड़ा पप्पू’। यही नहीं TMC के कई बड़े दिग्गज ‘इंडियाज बिगेस्ट पप्पू’ कैप्शन के चलते अमित शाह के चेहरे वाली टीशर्ट पहने हुए हैं। इसी बीच TMC कार्यकर्ता रिजू और अरूप चक्रवर्ती ने ‘इंडियाज बिगेस्ट पप्पू’ टी- शर्ट पहनकर अपनी तस्वीरें भी साझा की है। वहीं मिशन कमल के तहत कई राज्यों में सरकार गिराने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि जब बीजेपी चुनाव हार गई तो अब नए तरीके से सरकार बनाने का तरीका खोजा है। वह सरकारों को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के रूप में अमित शाह की नाक के नीचे कई घोटाले हुए हैं। वहीं शाह सभी को राष्ट्रवाद सिखाते हैं। अपने बेटे को राष्ट्रवाद नहीं सिखाया जाता। जो राष्ट्रीय ध्वज तक नहीं लहरा सकता।

शाह गृह मंत्री पद के लायक नहीं


रिजू आगे कहते है कि वो गृह मंत्री पद के लायक नहीं है। इसलिए अमित शाह भारत के सबसे बड़े पप्पू है। ED ने अभिषेक बनर्जी को कोयला घोटाले की जांच करने के लिए 2 सितंबर को पेश होने के कहा था।

अभिषेक बनर्जी सुबह करीब 11 बजे कोलकाता के पास साल्ट लेक मं सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ED के कार्यालय पहुंचे थे। जिससे नाराज होकर TMC ने अमित शाह और केंद्र पर उन्हें धमकी देने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने के लिए तीखा वार किया है।।

ये भी पढ़े-UP: भारत की हार के बाद BHU में बवाल, जमकर बरसे पत्थर, हुआ लाठी से वार, 4 छात्र अस्पताल में भर्तीशाह गृह मंत्री पद के लायक नहीं

Exit mobile version