बाबा धीरेंद्र शास्त्री जब से चर्चा में आए हैं तब से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भक्तों की भी कोई कमी नहीं हैं। बाबा के दरबार में लोग काफी दूर-दूर से आते हैं। अपनी सम्सयाओं के बारे में बाबा से जानना चाहतें है। बता दें कि मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम में 7 दिनों से चल रहे महायज्ञ का आज आखिरी दिन है। 7 दिनों तक आस्था के संगम का हिस्सा लाखों भक्त और श्रद्धालु बने, जो दूर दूर से बाब बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री की कथा में पधारे थे । आज महायज्ञ के अंतिम दिन बाब बागेश्वर को छोड़कर जाते हुए महिलाओं और पुरुषों की आंखोमें आंसू नजर आ रहे हैं। भावुक होकर महिलाएं रोने से खुद को रोक नहीं पा रही हैं। बाब को छोड़कर जाने का मन नहीं हो रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री के श्रद्धालु हुए भावुक
दरअसल, कल हुए 125 कन्याओं के विवाह के बाद घर जाते हुए लोगों के चेहरों पर भारी दुख नजर आ रहा है। सड़को पर पैदल, गाड़ी पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ रही। बागेश्वर धाम से मेन रोड पर दूसरे गांव शहरों के लिए जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में बस और ऑटो रिक्शा भी मौजूद हैं। इन वाहनों में यहां महायज्ञ में आई जनता वापस अपने अपने गांव और शहर में जानें के लिए बैठ रही हैं। बस में सभी सवाल लोंगो को जाने का दुख है। कई लोगों ने बताया कि बाबा अंधविश्वास और जादू नहीं करते हैं। इस बात को भी दोहराया कि हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा।
बाबा के अगले एक महीने के प्रोग्राम बुक
बाब के 7 दिनों के इस महाआयोजन में भक्तों के समर्थन का बूस्टर डोज मिला है। बाबा के अगले एक महीने के प्रोग्राम बुक है। जहां एक बार फिर बाबा रामकथा पढेंगे, राम दरबार लगाएंगे और हिंदु राष्ट्र की हुंकार भरेंगे। टीकमगढ़ में 25 फरवरी से 5 मार्च तक होगी। उसके बाद मार्च में ही दमोह के आगे जवेरा में एक दिन का दरबार लगेगा। वहीं इसी महीने जबलपुर जिले में 7 दिन की रामकथा होगी।