Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
त्यागी समाज का आव्हान , श्रीकांत त्यागी प्रकरण में रिहा हुए समाज के 6 निर्दो

त्यागी समाज का आव्हान , श्रीकांत त्यागी प्रकरण में रिहा हुए समाज के 6 निर्दोष युवकों से मुकदमे हटवाने के लिए होगा आंदोलन

नोएडा में श्रीकांत त्यागी के परिवार पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से समाज में रोष है,  साथ ही साथ समाज का कहना है जो 6 लड़के श्रीकांत त्यागी के बच्चों को खाना देने सोसायटी पहुंचे थे उन्हें भी गम्भीर धराओं में मुक़दमा लिख  कर जेल में डाल दिया गया था जिनकी बाद में जमानत हुई। उन 6 लडकों की रिहाई व परिवार के साथ हुई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के खिलाफ त्यागी समाज ने नोएडा में एक महापंचायत का आयोजन किया,  जिसमें सरकार को 15 दिन का समय दिया गया,  हालांकि उसके तीसरे ही दिन समाज के कुछ लोगों द्वारा मेरठ कमिश्नरी पार्क में धरना दे दिया गया,  समाज में उमड़ी हीन भावना के कारण उस धरने को भी समाज का पूरा समर्थन मिला है।

त्यागी समाज ने त्यागी भूमिहार समाज का किया गठन

अभी कुछ दिन पूर्व मेरठ धरनास्थल पर त्यागी भूमिहार समाज के नाम से पूर्व की कमेटी से अलग एक अन्य कमेटी का निर्माण किया गया, जिसमें 6 सितम्बर को सभी जनपद मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए और 9 सितम्बर को त्यागी समाज ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर , सहारनपुर, मेरठ हाइवे पर स्तिथ टोल प्लाजा पर धरना देकर टोल फ्री कर दिए।

सफल आंदोलन के बावजूद सरकार की ओर से अभी तक त्यागी समाज को कोई ठोस कार्यवाही या आश्वासन नहीं दिया गया इसी बीच पुरकाजी क्षेत्र के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति से अपने पति जो त्यागी समाज से है उनसे जान को खतरा बताते हुए श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी ने सुरक्षा के लिए एक प्रार्थना पत्र न्यायालय में दिया, क्षेत्र के त्यागी समाज में उसके बाद भी भारी रोष है, पूर्व में किसी आपसी रंजिश के आधार पर दिए गए प्रार्थना पत्र के क्षेत्र का त्यागी समाज निंदा कर रहा है। समाज का अपार समर्थन मिलता देख समाज के दूसरे व्यक्तियों को टारगेट कर अपनी पुरानी रंजिश निकालने को लेकर क्षेत्र के त्यागी समाज के व्यक्ति इस आंदोलन में राजनीति की आशंका जाहिर कर रहे हैं।

त्यागी समाज की क्या है रणनीति

गांव खाईखेड़ी में हुई बैठक में इस मामले के कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चर्चा की गई, जिसमें समाज के व्यक्तियों ने विचार किया, समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने इस मामले में रिहा हुए उन 6 युवाओं का मुद्दा भी उठाया जिन पर इस पूरे मामले में अब तक ध्यान ही नहीं दिया जा रहा था , जिन का मुकदमा अब तक विचाराधीन है, समाज के व्यक्तियों ने आगे की रणनीति के साथ उन 6 लडकों के मुकदमे हटवाने का आव्हान किया और इस मामले में जल्द ही बड़ा कदम उठा कर समाज के उन 6 निर्दोष लडकों से मुक़दमा हटवाने की कार्यवाही कराई जाना सुनिश्चित किया।

बैठक में मुख्य रूप से सतपाल त्यागी नेताजी, हरिओम त्यागी अध्यक्ष त्यागी सभा, विजयपाल त्यागी छपार,  हरिओम त्यागी पूर्व प्रधान खाईखेड़ी, पंकज त्यागी बरला, मनोज त्यागी, तेलू त्यागी बरला, बृजेश त्यागी, अंकुर त्यागी बरला, जोगिंद्र त्यागी, नरेश त्यागी, अंकुर त्यागी चरथावल, अनुज त्यागी केंदुकी, बब्बू त्यागी, सुभाष त्यागी, रवित त्यागी, मोहित त्यागी, बिट्टू त्यागी, प्रियांशु त्यागी, आशु त्यागी, भोला त्यागी, विपिन त्यागी, पंकज त्यागी, भूरा त्यागी, टिन्नू त्यागी, गुड्डू त्यागी आदि त्यागी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version