Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Ujjain: पति से झगडे के बाद महिला ने हाथों पर लिखी शादी और सुसाइड

Ujjain: पति से झगडे के बाद महिला ने हाथों पर लिखी शादी और सुसाइड की तारीख, फिर उठाया ये कदम

उज्जैन: मेहंदी लगवाना या लगाना बहुत ही आम बात है. लेकिन मेहंदी से जुड़ा ये मामला हैरान कर देने वाला है. पारिवारिक विवाद में एक विवाहिता ने हाथों में मेंहदी लगा ली. हथेली पर मेंहदी से अपनी शादी की तारीख लिख दी. साथ ही उसके नीचे अपनी मौत की तारीख लिखकर जहरीला पदार्थ खा लिया. विवाहिता का इलाज गंभीर हालत में जिला अस्पताल में चल रहा है. यह मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन के रामी नगर से सामने आया है.

पीड़िता का पति महाकालेश्वर मंदिर में कर्मचारी है और 8 माह पूर्व उसने 21 वर्षीय जया यादव से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. सोमवार की रात दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया. जया ने हाथों में मेहंदी लगाई. इसके बाद उन्होंने एक हाथ की हथेली पर अपनी शादी की तारीख लिख दी. उसके बाद वह घर के पीछे से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटने के लिए पहुंची.

पति से झगड़े के बाद महिला ने हाथों पर रचाई महंदी

जहरीला पदार्थ खाने के कारण वह गंभीर हो गई थी, इसलिए पटरियों के पास गिर गई. यह जानकारी देते हुए जया के मुंहबोले भाई गोपालपुरा निवासी प्रिंस ने चिमनगंज मण्डी थाना पुलिस को बताया कि उसने सोमवार रात को जया को फोन किया कि उसने खाना खाया की नहीं? क्योंकि शाम को ही दोनों के बीच विवाद हो चुका था. फोन पर जया ने बताया कि वह जहरीला पदार्थ खाकर मरने के लिए रेलवे ट्रैक के पास आई थी.

महिला ने हाथों पर लिखी शादी और सुसाइड की तारीख

इस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे. बातचीत में जया ने बताया कि विवाद के बाद आयुष महाकाल के मंदिर में ड्यूटी पर गया हुआ था और उसने जहर खाकर आयुष को वॉयस मैसेज दिया कि मिलना है तो आ जाओ, वह मर रही है. लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। प्रिंस के मुताबिक उन्होंने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया. अस्पताल से पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस के मुताबिक जया की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने प्रिंस के बताए अनुसार प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें – Love Jihad: शादी के तीन दिन बाद अनुज निकला मोहम्मद आलम, सच्चाई सामने आने पर मामा और उनके बेटों से करवाया रेप

Exit mobile version