नोएडा। सीपी लक्ष्मी सिंह फुल एक्शन में है। लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है। इस बार लक्ष्मी सिंह का हंटर कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी के शार्प शूटर योगेश डाबरा पर चला है और उसके 5 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है।
लक्ष्मी सिंह के एक्शन अपराधियों पर आईं शामत
गौतमबुद्धनगर में सीपी लक्ष्मी सिंह ताबड़तोड़ एक्शन में हैं, इससे जिले के अपराधियों की शामत आई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी के तहत, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में एक अपराधी की करीब 5 करोड़ की संपत्ति कुर्क की हैं।
अपराधी के पास 5 करोड़ 50 लाख की अचल संपत्ति
बता दें कि पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत दादरी के रणदीप भाटी के टॉप शूटर योगेश डाबरा की अवैध रुप से अर्जित संपत्ति को कुर्क करके बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार इस संपत्ति में कुल 36 दुकानें हैं और इसकी कुल अचल संपति करीब 5 करोड़ 50 लाख रुपये की हैं।
550 मीटर अवैध जमीन पर 36 दुकानें बनवाईं
ग्रेटर नोएडा थाना दादरी क्षेत्र निवासी ग्राम डाबरा गांव का कुख्यात अपराधी योगेश डाबरा के ऊपर हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट आदि के करीब 27 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। योगेश डाबरा ने अवैध संपत्ति खरीदी है। इसी संपत्ति से 550 मीटर भूमि पर 36 दुकानें बनाई गई हैं। अवैध रूप से बनाए इस संपत्ति को कुर्क करने के आदेश पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने दिए हैं। जिसके तहत बड़ी कार्रवाई की गई है।
रणदीप भाटी गैंग का का सक्रिय सदस्य है योगेश डाबरा
समाजवादी पार्टी के नेता चमन भारती की हत्या करने वाला योगेश डाबरा इस समय दिल्ली की जेल में बंद है। योगेश डाबरा रणदीप भाटी के लिए काम करता है। जिसपर लूट, हत्या, अपहरण जैसे करीब गंभीर 27 मुकदमें दर्ज है, लोगों से फिरौती, रंगदारी लेकर योगेश डाबरा ने अवैध संपत्ति अर्जित की है जहां 36 दुकानों पर पुलिस ने कुर्की करके बड़ी कार्रवाई की है।