वाराणसी: 7 मार्च को उत्तर प्रदेश चुनावों का आखिरी दौर का मतदान होना है। मतदान में वोटर्स को लुभाने के लिए प्रशासन भी अलग ढंग से प्रयास कर रहा है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय वाराणसी ने अनोखे ढंग से मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है। जिले में लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें जिसके लिए जिला प्रशासन ने डिजिटल निमंत्रण पत्र छपवाया हैं। ये पत्र देखने में बिल्कुल शादी के कार्ड की तरह हैं। वाराणसी जिला प्रशासन का ‘भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना वोट डालने आने को’ का डिजिटल निमंत्रण कार्ड चर्चा में है।
आपको बता दे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग 7 मार्च को कराई जाएगी। इस दौर में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान है, जिनपर 613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस दौर में नक्सल प्रभावित चकिया, दुद्धी और राबर्टसगंज सीट पर भी मतदान होगा। इन सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। जबकि बाकी अन्य सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक होगा।
(डॉ संतोष ओझा)