Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP Election 2022 : कांग्रेस ने जारी की 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

UP Election 2022 : कांग्रेस ने जारी की 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

Congress UP Election Candidates List: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुल 61 प्रत्याशियों को टिकट गया है, जिसमें 24 महिलाएं हैं. कांग्रेस ने बिलासपुर से शिखा पांडे, श्री नगर से चांदनी, धौराहरा से जितेंद्री देवी, बिसवान से वंदना भार्गव, सारेनी से सुधा द्विवेदी, कैमगंज से शकुंलता देवी, भोजपुर से अर्चना राठौड़, कन्नौज से विनीता देवी, गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर के टिकट दिया गया है।

वहीं हमीरपुर से राजकुमारी, नारायणी से पवन देवी कोरी, आयाह शाह से हेमलता पटेल, अयोध्या से रीता मौर्य, कैसरगंज से गीता सिंह, तारबगंज से सविता पांडे, मनकापुर से कमला सिसोदिया, खलीलाबाद से साबिहा खातून, सलेमपुर से दुलारी देवी, रसारा से डॉ ओमलता, बैरिया से सोनम बिंद, बदलापुर से आरती सिंह, मरिहान से गीता देवी, घोरावल से विदेशवरी सिंह राठौर को टिकट मिला है. कांग्रेस ने इस बार 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का फैसला किया है।

बुधवार को कांग्रेस ने अपनी 89 उम्मीदवारों की तीसरी जारी की थी. तीसरी सूची में 37 महिला उम्मीदवार शामिल थीं. कांग्रेस की तीसरी सूची के मुताबिक, बेहट से पूनम काम्बोज, बिजनौर से अकबरी बेगम, नूरपुर से बालादेवी सैनी और हाथरस से सरोज देवी को टिकट दिया गया है. इनके अलावा कई और महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले पार्टी ने गत 20 जनवरी को 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी जिसमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल थीं।

Exit mobile version