लखनऊ: यूपी में आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है। इस चरण के लिये कुल वोटरों की संख्या 2.15 करोड़ है जिसमें 1,16,12,010 पुरुष वोटर और 99,62,324 महिला वोटर है। वहीं 59 सीटों पर होने वाले मतदान के लिये कुल 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 531 पुरुष प्रत्याशी और 96 महिला प्रत्याशी हैं।
वहीं एक तरफ जहां तीसरे चरण के तहत आज वोटिंग हो रही है वहीं सभी पार्टियां चौथे चरण के प्रचार प्रसार में लग गई है। कल रात आठ बजे ही अगले 4 चरणों की चुनावी रणनीति पर मंथन करने के लिए BJP मुख्यालय पर बड़ी बैठक हुई। वहीं आज भी कई वरिष्ठ नेता जनसभा कर लोगों तक अपनी पार्टी का उद्देश्य पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यूपी में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह सुबह 11.45 बजे जगजीत इंटर कॉलेज इकौना खेल मैदान, श्रावस्ती में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद दोपहर 1.40 बजे नड्डा, गैसडी विधानसभा स्थित लोकमान्य तिलक इंटर कालेज, पंचपेड़वा का मैदान, बलरामपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं दोपहर 3.20 बजे छतहरी ग्राउण्ड, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर में जनसभा को सम्बोधित कर लोगों से बातचीत करेंगे।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यूपी में 3 जनसभाएं करेंगे। सबसे पहले वह दोपहर 12.05 बजे मौर्य का बाग जगदीशपुर, अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे, दोपहर 1.50 बजे कल्हूगंज (तरहा) पट्टी, प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर 3. 45 बजे क्रिकेट मैदान, इटौंजा, बक्शी का तालाब, बीकेटी, लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर खीरी में 5 सभाएं करेंगे और लखनऊ में सरोजिनी नगर विधानसभा में रोड शो करेंगे। वह सुबह 11.15 बजे धौरहरा विधानसभा, दोपहर 12.30 बजे गोला गोकर्णनाथ विधानसभा, दोपहर 1.30 बजे मोहम्मदी विधानसभा, 2.30 बजे कस्ता विधानसभा, 3.30 बजे श्रीनगर विधानसभा और शाम 5 बजे से सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यूपी में दो जनसभाएं करेंगे। दोपहर 12 बजे शिवराज, नारायण प्रसाद शाही इन्टर कालेज, बरियापुर, देवरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे, तो वहीं दोपहर 2 बजे किसान राष्ट्रीय जूनियर हाईस्कूल गोहन्ना, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
यूपी के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज सीतापुर व पीलीभीत के प्रवास पर रहेंगे। जहां कार्यकर्ता संवाद, संगठनात्मक बैठक एवं जनसम्पर्क करेंगे व जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बालाजी ब्रिक फील्ड, गूरेपार, लहरपुर, सीतापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.50 बजे जूनियर हाईस्कूल मैदान नगर पंचायत, बरखेडा़, पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 4 बजे अग्रवाल सभा, बीसलपुर में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात सअग्रवाल सभा से गोपी टाकीज तक जनसम्पर्क करेंगे।