गोंडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां निर्दल प्रत्याशी के एजेंट को मतगणना स्थल से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी ने मतगणना का बहिष्कार करते हुए काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई है। बता दें कि पुलिस ने मुकदमें में आरोपित बताकर निर्मल श्रावास्तव को बाहर निकाल दिया है। साथ ही मतगणना के लिए जारी एजेंट पास भी निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद निर्मल ने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है और मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है। निर्मल श्रीवास्तव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने भाजपा से बगावत कर पत्नी को अध्यक्ष का चुनाव लड़ाया है।