Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत इस चुनाव में लालकुंआ से किस्मत आजमा रहे हैं. ताजा रूझानों के अनुसार के अनुसार वह अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं.
इसके अलावा राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं. बीते एक साल में वह उत्तराखंड के तीसरे सीएम हैं. उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी फिलहाल 39 और कांग्रेस 19 सीटों पर आगे हैं. वहीं 4 सीटों पर अन्य ने बढ़त बनाए हुई है.
दूसरी ओर रुझानों पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि चुनाव परिणाम के एक नई सुबह और उस सुबह के लिए कांग्रेस तैयार है. सरकान आने पर सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष का आशीर्वाद होगा उसके साथ हम होंगे.
साल 2017 में उत्तराखंड विधानसभा में 57 सीटें बीजेपी को मिली थीं. वही कांग्रेस को 11 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं अगर इस बार कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो ये अपने आप में कांग्रेस के लिए बड़ी बात होगी.