वाराणसी की चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले पर कई बार सुनवाई भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा के अधिकार को लेकर जिला जज की अदालत में सुनवाई का दौर जारी है।
हिंदू पक्ष की तरफ से कई दलीलें पेश की गई है। अब इस मामले के पक्षकार सोहनलाल आर्य और उनकी पत्नी को जान से मारे जाने की धमकी देने की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक सोहनलाल के फोन पर जिस नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी वो नंबर पाकिस्तान का बताया जा रहा है। जिसके बाद सोहनलाल ने धमकी वाले कॉल की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पाकिस्तान से आए धमकी भरा कॉल
आपको बता दें वाराणसी के जिला अदालत में मां श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी केस के पक्षकार डॉक्टर सोहन लाल आर्य को पाकिस्तान से आए कॉल में जान से मारने की धमकी दी गई है। वहीं कॉल में राजस्थान के कन्हैया की तरह सर से तन को अलग करने की बात कही गई।
हांलाकि धमकी भरा फोन का ये सिलसिला सोहनलाल के लिए पहली बार नहीं है। इसके पूर्व भी इसी साल 19 मार्च और 20 जुलाई को ऐसे ही आये कॉल पर सोहनलाल को मिली जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।
नंदी जिसका इंतजार कर रहे थे मिल गया वह बाबा
दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एडवोकेट कमिश्नर ने कार्यवाही की थी। जैसे ही ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का कार्य पूरा हुआ तो सर्वे में शामिल सदस्य ज्ञानवापी परिसर से लौट गए। लेकिन इसी बीच वादी पक्ष के सोहनलाल आर्य ने बताया कि नंदी जिसका इंतजार कर रहे थे वह बाबा मिल गया है।
उन्होंने कहा कि इतिहास कालखंड में जो भी लिखा था वह मिल गया है। इस दौरान उन्होंने हाथों से शिवलिंग मिलने का इशारा किया तो लोग चौंक गए। इसके बाद शिवलिंग मिलने की चर्चा ने जोर पकड़ा। वहीं मुस्लिम पक्ष ने कहीं कुछ भी मिलने के दावों से इनकार किया। लेकिन अब सोहनलाल और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिल रही है।
ये भी पढ़े-Barabanki: तिरंगा रैली में मुस्लिम छात्रों ने लगाये पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल