हजारीबाग: गोरहर थाना क्षेत्र के बंदासिंघा में भूमि विवाद को लेकर थाना प्रभारी राधा कुमारी द्वारा महिला को बाल पकड़कर पीटने का वीडियो जिप सदस्य के पति सीके पांडेय ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेजा. जिसके बाद थाना प्रभारी उन्हें गिरफ्तार किया.
इस मामले में थाना प्रभारी ने सूर्यकुंडधाम से सीके पांडेय, पत्रकार सुरेश पांडेय, रिंकू माली को किया गिरफ्तार किया है. इस केस में गिरफ्तार सीके पांडेय के पिता श्रीकांत पांडेय ने बताया कि उनकी बहू जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया ने जनता दरबार लगाया था
इसमें सीके पांडेय मौजूद थे और पुलिस ने आकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने किस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है. वहीं, पत्रकार सुरेश पांडेय के पिता सुशील पांडेय ने कहा कि पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही है.
जिप सदस्य के पति व पत्रकार की गिरफ्तारी से लोग आक्रोशित हैं. इस मुद्दे को लेकर बरही डीएसपी नजीर अख्तर का कहना है कि मामला छह अगस्त का है. लेकिन मुहर्रम के बाद मामले की जांच की जाएगी. जो दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें – शिंदे सरकार में संजय राठौड़ को मंत्री बनाए जाने पर BJP नेता ने जताई नाराजगी