हरियणा के मेवात नूंह में शोभायात्रा पर सोमवार को पथराव होने के बाद तनाव पैदा हो गया है। बता दें कि यह शोभायात्रा बजरंग दल ने निकली थी, जिस पर पथराव हुआ। इसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए। उन्होंने गाड़ियों में आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ की। मिली जानकारी के अनुसार, नूंह में ब्रजमंडल यात्रा नगर मंदिर जैसे ही चलती तो खेडला गांव के पास यात्रा पर पथराव हो गया। जिसके बाद दोनों तरफ स लोग भड़क गए।
बता दें कि दोनों गुटों के बीच खूब भिड़त हुईष। उन्होंने गाड़ियों में आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ की। कई लोग इस घटना में घायल भी हुए हैं। फिलहाल कितने लोग घायल हुए हैं और कितनी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। नेशनल हाईवे नंबर 248 पर एक तरफ पुलिस है तो दूसरी तरफ विशेष समुदाय के लोग खड़े हुए हैं। आने-जाने वाली हर गाड़ी पर उपद्रवी पथराव कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रशासन इंटरनेट सेवाओं को बंद करने पर भी विचार कर रहा है।
बता दें माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दहशत के चलते क्षेत्र की सभी दुकाने बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि करीब एक बजे जब यात्रा नूंह के तिरंगा पार्क के पास पहुंची तो वहां मौजूद कुछ लोगों से झगड़ा हो गया। झगड़े के पीच ही पथराव शुरू हो गया। इस पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गये. जानकारी के मुताबिक पथराव के बीच फायरिंग की भी आवाज सुनी गई. फिलहाल किसी के घायल होने की खबर अभी तक नहीं मिली है।