नई दिल्ली। यूपी विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. सुबह 7 बजे से ही लोग वोट करने के लिए घरों से निकल गए है.वहीं मतदान केंद्र पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए मुजफ्फरनगर में एक 105 साल की वृद्ध महिला मतदान करने पहुंची. उन्होंने बताया, “मैंने विकास और सुरक्षा के लिए वोट किया है।
शामली जिले में अब तक 22.83 फीसदी मतदान हुआ, मुजफ्फरनगर में 22.65 फीसदी, मेरठ में 18.54 फीसदी, मथुरा में 20.73, हापुड़ में 22.80, गाजियाबााद में 18.24 फीसदी मतदान हुआ।
गौतमबुद्धनगर में 19.23 फीसदी, बुलंदशहर में 21.62, बागपत में 22.30, अलीगढ़ में 17.91,आगरा में 20.30 फीसदी मतदान हुआ।
मतदान केंद्र पर बुजुर्गों का भी वोटिंग को लेकर जोश देखने को मिला है. तस्वीर में दिख रहे ये बुजुर्ग वोट देखकर निकले तो उन्होंने अपनी तस्वीर खिंचवाईं।
मुस्लिम महिलाएं भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते दिखीं. जकीरा नाम की मुस्लिम महिला ने पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं वोट कर के।
वहीं अलग-अलग विधानसभाओं के कई पोलिंग बूथ्स पर ईवीएम खराब होने की घटनाएं सामने आई हैं. बागपत विधानसभा के खेकड़ा बूथ संख्या 245 पर ईवीएम मशीन 30 मिनट से बंद है. ये महिला बूथ है. यहां मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।